ETV Bharat / city

तबादलों की चर्चा के बीच 8 विषय के करीब 3716 व्याख्याताओं के तबादले

तबादलों पर बैन लगने की चर्चाओं के बीच शिक्षा विभाग में एक बार फिर गुरुवार को अलग-अलग 8 विषयों के व्याख्याताओं के तबादले हुए (8 subject lecturers transferred) हैं. करीब 3716 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. इनमें अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, हिन्दी और संस्कृत विषय के व्याख्याता शामिल हैं.

School lecturer transfer list released, it includes around 3716 lecturers
तबादलों की चर्चा के बीच 8 विषय के करीब 3716 व्याख्याताओं के तबादले
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 3:53 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है. तबादलों पर बैन लगने की चर्चाओं के बीच गुरुवार को 8 अलग-अलग विषयों के व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. जिन 3716 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा हिंदी विषय के 1103 व्याख्याता (School lecturer transfer list) हैं.

वहीं सबसे कम अर्थशास्त्र के 48 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. जारी तबादला सूचियों में अंग्रेजी विषय के 320, भूगोल के 537, इतिहास के 591, गृह विज्ञान के 55, राजनीतिक विज्ञान के 931 और संस्कृत विषय के 131 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इन तबादला सूचियों को गुरुवार को जारी किया. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में कभी भी तबादलों पर बैन लग सकता है. ऐसे में अब तक जारी हुई तबादला सूचियों में संशोधन के साथ ही कुछ और तबादला सूचियां भी आने वाले दिनों में जारी होगी.

बीकानेर. शिक्षा विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है. तबादलों पर बैन लगने की चर्चाओं के बीच गुरुवार को 8 अलग-अलग विषयों के व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. जिन 3716 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा हिंदी विषय के 1103 व्याख्याता (School lecturer transfer list) हैं.

वहीं सबसे कम अर्थशास्त्र के 48 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. जारी तबादला सूचियों में अंग्रेजी विषय के 320, भूगोल के 537, इतिहास के 591, गृह विज्ञान के 55, राजनीतिक विज्ञान के 931 और संस्कृत विषय के 131 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इन तबादला सूचियों को गुरुवार को जारी किया. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में कभी भी तबादलों पर बैन लग सकता है. ऐसे में अब तक जारी हुई तबादला सूचियों में संशोधन के साथ ही कुछ और तबादला सूचियां भी आने वाले दिनों में जारी होगी.

पढ़ें: RPSC : स्कूल व्याख्याता के 102 पदों के लिए विज्ञापन जारी, पढ़िए आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.