ETV Bharat / city

बीकानेर में बवाल ! गोचर भूमि को लेकर ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने... - पुलिस ने भांजी लाठियां

बीकानेर की गजनेर थाना क्षेत्र में गोचर भूमि में बिजली के टावर लगाने के मामले में पिछले 200 दिन से चल रहे ग्रामीणों के धरने के बीच मंगलवार को ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने हो गए. इस दौरान जमकर बवाल हुआ और पुलिस ने लाठियां भी भांजी.

ruckus over transit land metering in bikaner
बीकानेर में बवाल
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 8:24 PM IST

बीकानेर. गजनेर थाना क्षेत्र के मोरिया मानसर गांव में गोचर भूमि में बिजली के टावर को लगाने के मामले में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तकरार और सरपंच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने गजनेर को बंद रखा. इस दौरान गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

वहीं, मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी पहुंचा, जहां टावर लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए. जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस और ग्रामीणों के बीच जोरदार बहस भी हुई. महिला पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद महिलाओं के बीच भी जोरदार नोकझोंक हुई.

बीकानेर में बवाल

पढ़ें : संघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

गौरतलब है कि गोचर भूमि के बीच में बिजली का टावर लगाने के मामले में विरोध को लेकर पिछले 200 दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. सोमवार के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मंगलवार को ग्रामीणों ने गजनेर को बंद रखा. इस दौरान गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध जताया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे और ग्रामीण भी डटे हुए थे.

बीकानेर. गजनेर थाना क्षेत्र के मोरिया मानसर गांव में गोचर भूमि में बिजली के टावर को लगाने के मामले में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तकरार और सरपंच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने गजनेर को बंद रखा. इस दौरान गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

वहीं, मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी पहुंचा, जहां टावर लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए. जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस और ग्रामीणों के बीच जोरदार बहस भी हुई. महिला पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद महिलाओं के बीच भी जोरदार नोकझोंक हुई.

बीकानेर में बवाल

पढ़ें : संघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

गौरतलब है कि गोचर भूमि के बीच में बिजली का टावर लगाने के मामले में विरोध को लेकर पिछले 200 दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. सोमवार के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मंगलवार को ग्रामीणों ने गजनेर को बंद रखा. इस दौरान गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध जताया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे और ग्रामीण भी डटे हुए थे.

Last Updated : Jul 6, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.