बीकानेर. गजनेर थाना क्षेत्र के मोरिया मानसर गांव में गोचर भूमि में बिजली के टावर को लगाने के मामले में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तकरार और सरपंच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने गजनेर को बंद रखा. इस दौरान गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.
वहीं, मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी पहुंचा, जहां टावर लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए. जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस और ग्रामीणों के बीच जोरदार बहस भी हुई. महिला पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद महिलाओं के बीच भी जोरदार नोकझोंक हुई.
गौरतलब है कि गोचर भूमि के बीच में बिजली का टावर लगाने के मामले में विरोध को लेकर पिछले 200 दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. सोमवार के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मंगलवार को ग्रामीणों ने गजनेर को बंद रखा. इस दौरान गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध जताया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे और ग्रामीण भी डटे हुए थे.