बीकानेर. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में लगभग 6 महीने बाद धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलने को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विस्तार से चर्चा की. 7 सितंबर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से जुड़े महंत, पुजारी, मुस्लिम धर्म गुरु सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई और अन्य कार्यों में जोर शोर से जुट गए हैं.
वहीं, धर्मगुरुओं की ओर से सरकारी गाइडलाइन की पालना की सभी तैयारियों का बीकानेर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जायजा लेंगे. उसके बाद आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल खोले जाएंगे.
पढ़ेंः कानाराम हत्याकांड से नाराज सीरवी समाज का प्रदर्शन, लापरवाह पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग
सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए धर्मगुरुओं का कहना है कि सरकार का धर्म स्थल फिर से खोलने का फैसला स्वागत योग्य है. कोरोना के चलते पिछले 6 महीने से धार्मिक स्थल बंद है. सरकार की ओर से तय किए गए नियमों का पालन करेंगे.
जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे हुई इस बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां, लालेश्वर मठ के महंत संवित सोमगिरी महाराज, मौलवी हाजी फरमान अली के अलावा कई धर्मगुरु और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.