बीकानेर. राजस्थान के 33 जिलों में जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 18 जून से शुरू हो चुकी है. इसमें अब आंशिक संशोधन करते हुए रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया को 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा. संशोधित प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए. जारी आदेश के मुताबिक नवीन प्रवेश भी गत वर्ष की तरह लॉटरी से ही दिया जाएगा.
संशोधित प्रवेश कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा एक से आठ में प्रवेश हेतु 15 जुलाई से आवेदन पत्र दिए जाएंगे और 19 जुलाई को आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके अगले दिन 20 जुलाई को कक्षा एक के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की और वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों की सूची लॉटरी के जरिए जारी की जाएगी.
साथ ही कक्षा 2 से 5 के लिए लॉटरी 21 जुलाई को निकाली जाएगी और कक्षा 6 के लिए 22 जुलाई को लॉटरी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. कक्षा 7 और 8 के लिए प्रदूषित और प्रतीक्षारत विद्यार्थियों की लॉटरी प्रक्रिया 23 जुलाई को पूरी की जाएगी. कक्षा 1 से 8 तक की इस कार्य को पूरा कर शाला दर्पण पर 30 जुलाई तक अपलोड करना आवश्यक होगा.