ETV Bharat / city

अमृत जल योजना के कार्यों में अनियमितता, कॉलोनीवासियों ने किया जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव - बीकानेर विरोध प्रदर्शन खबर

बीकानेर के वार्ड नंबर 36 में अमृत जलम योजना के तहत हो रहे कार्यो में अनियमितता की शिकायत आई. जिसके बाद मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. जिन्हें वार्ड निवासियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और विरोध पर उतर आए.

water problem of bikaner, बीकानेर पेयजल समस्या, बीकानेर न्यूज, बीकानेर ताजा हिंदी खबर, bikaner news, bikaner latest hindi news
कॉलोनीवासियों का जलदाय विभाग इंजीनियरों पर फटा बिल
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:46 PM IST

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से अमृत जल योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत बीकानेर में पेयजल समस्याओं के निवारण हेतु चल रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत सामने आई है. इसके विरोध में वार्ड संख्या 36 के लोगों ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता और सहायक अभियंता को घेरकर उनपर सारा बिल फाड़ा.

कॉलोनीवासियों का जलदाय विभाग इंजीनियरों पर फटा बिल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्षद कमल कंवर ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 सालों से अमृत जल योजना के नाम पर वार्ड की सभी सड़कें खोदी दी गई हैं. इसके बावजूद वार्ड में अभी तक कहीं भी पाइपलाइन नहीं डाली गई है और न ही वार्डवासियों के घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया गया है. पार्षद का कहना है कि जगह-जगह गड्डे होने के कारण आमजन, राहगीर, बच्चे और बुजुर्ग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. साथ ही बारिश की वजह से सड़के कीचड़ से लबालब हो जाती हैं.

पार्षद ने बताया कि इसकी शिकायत मोहल्ला वासियों ने जिला कलेक्टर से की थी. इसके बाद अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल एक्सईएन और निविदा कार्य कर रही फर्म का ठेकेदार को कलेक्टर की ओर से भेजा गया. मौके पर पहुंचे लोगों को वार्ड में अधूरे पड़े कार्यों को दिखाया गया.

यह भी पढे़ं- SOG मुख्यालय ने जारी किया डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

विरोध करते वार्ड वासियों का कहना है कि अगर जल्द सड़का का कार्य पूरा नहीं किया गया, तो विभाग के कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि छोटे शहरों और कस्बो में भी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी पेयजल, बिजली, परिवहन इत्यादि की सुविधाएं 'अमृत योजना' के माध्यम से लोगों को दी जा रही है.

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से अमृत जल योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत बीकानेर में पेयजल समस्याओं के निवारण हेतु चल रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत सामने आई है. इसके विरोध में वार्ड संख्या 36 के लोगों ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता और सहायक अभियंता को घेरकर उनपर सारा बिल फाड़ा.

कॉलोनीवासियों का जलदाय विभाग इंजीनियरों पर फटा बिल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्षद कमल कंवर ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 सालों से अमृत जल योजना के नाम पर वार्ड की सभी सड़कें खोदी दी गई हैं. इसके बावजूद वार्ड में अभी तक कहीं भी पाइपलाइन नहीं डाली गई है और न ही वार्डवासियों के घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया गया है. पार्षद का कहना है कि जगह-जगह गड्डे होने के कारण आमजन, राहगीर, बच्चे और बुजुर्ग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. साथ ही बारिश की वजह से सड़के कीचड़ से लबालब हो जाती हैं.

पार्षद ने बताया कि इसकी शिकायत मोहल्ला वासियों ने जिला कलेक्टर से की थी. इसके बाद अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल एक्सईएन और निविदा कार्य कर रही फर्म का ठेकेदार को कलेक्टर की ओर से भेजा गया. मौके पर पहुंचे लोगों को वार्ड में अधूरे पड़े कार्यों को दिखाया गया.

यह भी पढे़ं- SOG मुख्यालय ने जारी किया डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

विरोध करते वार्ड वासियों का कहना है कि अगर जल्द सड़का का कार्य पूरा नहीं किया गया, तो विभाग के कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि छोटे शहरों और कस्बो में भी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी पेयजल, बिजली, परिवहन इत्यादि की सुविधाएं 'अमृत योजना' के माध्यम से लोगों को दी जा रही है.

Intro:वार्ड नंबर 36 मे अमृत जलम योजना के तहत हो रहे कार्यो में अनियमितता की शिकायत मिलने पर योजना के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को वार्ड नंबर 35 के निवासियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई।Body:प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्षद कमल कंवर ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 सालों से अमृत चलम योजना के नाम पर वार्ड की सभी सड़कें खोदी गई इसके बावजूद वार्ड में अभी तक कहीं भी पाइपलाइन नहीं डाली गई और ना ही वार्ड वासियों के घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया जगह-जगह खड्डे होने के कारण आमजन राहगीर बच्चे बुजुर्ग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं सड़क पर गड्ढे होने के कारण बारिश की वजह से सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया हैConclusion:जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर से की थी इसके बाद मौके पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल एक्सईएन और निविदा कार्य कर रही फर्म का ठेकेदार को वार्ड में अधूरे पड़े कार्यों को दिखाया गया। इस दौरान वार्ड वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द कार्य पूरा नहीं किया गया तो विभाग के कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

बाइट भगवान सिंह मेड़तिया,भाजपा नेता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.