बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहेंगे. डोटासरा के साथ ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (Minister Dr. BD Kalla) भी शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे.
इस दौरान दोनों मंत्री सुबह जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं दोपहर में डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में शमिल होंगे. इसके बाद दोपहर में साढे तीन बजे छतरगढ़ में एक जीएसएस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: लादूलाल पर सियासत गरमः डोटासरा बोले- बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया
छतरगढ़ में नवनिर्मित 220 केवी जीएसएस का उदाहरण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल प्लेटफार्म पर करेंगे. इस दौरान मंत्री कल्ला और डोटासरा मौजूद रहेंगे. डोटासरा शाम 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे सीकर के लिए रवाना होंगे.