बीकानेर: बीकानेर के जय नारायण व्यास थाना पुलिस ने नकल गिरोह की सूचना के आधार पर एक मकान में छापा मारा और बड़ी संख्या में नकल की साम्रगी बरामद की है. इस नकल गिरोह के तार भी रीट भर्ती परीक्षा की ब्लूटूथ वाली चप्पल डिवाइस के सरगना से बताए जा रहे हैं.
चप्पल डिवाइस के सरगना तुलसीराम कालेर के भतीजे गौरव कालेर ने यह मकान किराए पर ले रखा था. हालांकि पुलिस कार्रवाई की भनकर लगते ही गौरव कालेर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास बड़ी संख्या में डिवाइस और नकल साम्रगी मिली है.
दूसरी कार्रवाई गंगाशहर थाना क्षेत्र में चौधरी कॉलोनी में की गई है. पुलिस ने यहां भी एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभ्यर्थी के पास से भारी मात्रा में नकल गिरोह का साम्रगी बरामद किया है.
गौरतलब है कि रीट भर्ती परीक्षा (Reet Exam 2021) में चप्पल डिवाइस (Bluetooth Device) का मुख्य सरगना तुलसीराम कालेर आज तक फरार है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.