बीकानेर. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का असर बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों के मुकाबले गुरुवार को सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही. वहीं, गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर भी लगातार जारी रहा. जिसके चलते भी लोग सड़कों पर नजर नहीं आए.
वैश्विक स्तर पर फैली महामारी राजस्थान में भी अलग-अलग जिलों से सामने आ रही है. कोरोना वायरस को लेकर बीकानेर में गुरुवार को भी लिए गए सभी पांचों सैंपल नेगेटिव आए. अब तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में कुल 31 सैंपल लिए गए हैं और सभी नेगेटिव आए हैं.
पढ़ें- Corona उपचार के बाद 3 Positive मरीजों की रिपोर्ट आई Negative, 1 नया मामला आया सामने
हालांकि, एहतियात के तौर पर विभाग पूरी तरह से गंभीर है और विदेश से आए और देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही उनकी पूरी निगरानी की जा रही है. वहीं कोरोना को लेकर लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बीच आमजन को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जिला कलेक्टर के आदेश पर शहर के तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई.
एसडीएम आईएएस रिया केजरीवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में तीन दुकानदारों पर तय मूल्य से अधिक राशि वसूलने का मामला दर्ज किया गया. लॉकडाउन के चलते जहां आम लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं बेवजह घरों से बाहर निकल रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
शहर के कई चौराहों पर गुरुवार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से मुर्गा बनाया और उठक-बैठक भी करवाई. हालांकि इस दौरान एक नर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. जिसका नर्सिंग एसोसिएशन ने विरोध जताया और मामले की शिकायत एसपी से की.