बीकानेर. कोलायत में रविवार शाम एक साथ करीब 300 से ज्यादा कबूतरों के एक साथ मृत मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गांव की रोही में बड़ी संख्या में कबूतरों के मृत मिलने की घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को उसकी सूचना दी है.
बीकानेर के श्रीकोलायत तहसील के बीठनोक गांव की रोही में बड़ी संख्या में कबूतरों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि प्रारंभिक तौर पर बर्ड फ्लू का मामला सामने आ रहा है. इस बारे में वन विभाग के आला अधिकारियों को रविवार की शाम तक कोई जानकारी नहीं थी.
पढ़ें- राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676
बीठनोक ग्राम पंचायत की माधोगढ़ की रोही में चक खुड्डी की ओर जा रहे रास्ते पर खेतों में कबूतर मृत अवस्था में मिले हैं. इन कबूतरों की संख्या करीब तीन सौ बताई जा रही है. क्षेत्र में बकरियां चराने वालों ने इन मृत कबूतरों को देखकर गांव में सूचना दी थी.
जिस पर करीब तीन बजे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृत कबूतरों को देखकर उनके भी होश उड़ गए. कबूतरों के मृत मिलने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों की को सूचना दी है. अब मृत कबूतरों की सैंपल जांच होने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा.