बीकानेर. जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में गुरुवार को ऊं नमः शिवाय के मंत्रों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक, पंचामृत अभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया जा रहा है. शहर के प्राचीन शिव बाड़ी मठ महादेव मंदिर के साथ ही अन्य शिव मंदिरों में भी अलसुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
पढ़ें- करौली में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, शिवालय हर-हर महादेव से हुए गुंजायमान
प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी गुरुवार को बीकानेर के अमरेश्वर महादेव मंदिर और रंगोला जी महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. शिव भक्त के रूप में पहचान रखने वाले मंत्री बीडी कल्ला ने महाशिवरात्रि के पर्व पर रंगोलाई महादेव मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की और इस दौरान देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. वहीं, महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर जहां कई मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन को लेकर पालना की जा रही थी तो कई जगह कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी.
नईनाथ धाम मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बांसखो कस्बा स्थित नईनाथ धाम मंदिर में दो दिवसीय लक्खी मेला में दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए और अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी. इस दौरान बुधवार को रात्रि जागरण के साथ ही दो दिवसीय मेले की शुरुआत हुई. इस मोके पर मंदिर में रामनिवास बाग के कर्मचारियों की ओर से रंग बिरंगी रोशनी से फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई.
मंदिर प्रशासन ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी तरह से की गई है. इस समय कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मंदिर परिसर में 13 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसके लिए तीन स्थानों पर बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर भोले बाबा की झांकी के दर्शन कराए जा रहे हैं.