बीकानेर. आसमान से बरसती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच आम जनजीवन पहले से ही प्रभावित है. उसमें बिजली की कटौती और पानी की किल्लत ने लोगों को बेहाल कर दिया है. पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पिछले 2 महीने से चल रही नहरबंदी (Canal Block in Western Rajasthan) अब और 10 दिन बढ़ गई है. नहरबंदी के बाद पानी की किल्लत बढ़ गई है. बीकानेर में हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं.
ऐसे में आईजीएनपी मंत्री महेंद्रजीत मालवीय 2 दिन से बीकानेर के दौरे पर हैं. वहीं, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शुक्रवार को आईजीएनपी सभागार में नहर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद ईटीवी भारत ने तीनों मंत्रियों से बातचीत की. बीकानेर में 20 मई को नहर बंदी खत्म होनी थी, लेकिन अब जिला प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 29 मई तक आपूर्ति सही होगी. जबकि जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय का कहना था कि (Mahendrajeet Malaviya on Water Crisis) निश्चित रूप से नहरबंदी से पानी की किल्लत हुई है.
लेकिन जिला प्रशासन की ओर से जो बात कही जा रही है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि कॉमन बैंक टूटने के चलते जो हालात हुए हैं उसको लेकर मैं खुद और मेरे विभाग के अधिकारी मौके पर गए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी बीकानेर में ही बैठे हैं. उन्होंने क्या आदेश जारी किए हैं, मुझे पता नहीं, लेकिन पानी 30 मई से पहले बीकानेर को मिलेगा. जल संसाधन और आईजीएनपी के राज्य मंत्री के तौर पर बैठक में मौजूद रहे मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पिछले 3 सालों में प्रदेश सरकार ने आईजीएनपी की मरम्मत और सार संभाल के लिए बड़ा बजट जारी किया है.
बिजली कटौती को लेकर बोले भंवर सिंह भाटी : वहीं, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि (Power Cut in Rajasthan) बिजली का संकट अकेले राजस्थान में नहीं, बल्कि देश के 16 से ज्यादा राज्यों में है. इस बार बिजली के उत्पादन के मुकाबले खपत ज्यादा रही है. मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना था कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को फ्री-हैंड किया है और बिजली की उपलब्धता के लिए महंगे भाव में भी बिजली खरीदी है. हम राजस्थान में बिजली की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कम से कम कटौती हो और लोगों को बिजली की कमी नहीं झेलनी पड़े.
आईजीएनपी की नहर में गंदे पानी पर बोले मालवीय : पंजाब के बुड्ढा नाला से पंजाब की फैक्ट्रियों के गंदे केमिकल युक्त पानी के नहर में छोड़ने की समस्या के निदान पर मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री की दो बार बातचीत हुई है. साथ ही बीबीएमबी की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया है. पंजाब सरकार पर इस पर जुर्माना भी लगा है. खुद मंत्री मालवीया ने स्वीकार किया कि इस गंदे पानी को पीने से कैंसर जैसी बीमारी भी लोगों को हो रही है. मालवीय का कहना था कि इस बारे में जो प्रयास करने हैं वह हम करते रहेंगे. लेकिन इसका एक विकल्प यही है कि फैक्ट्रियों में ट्रीटमेंट का प्लांट लगे.
शिक्षक तबादला को लेकर बोले मंत्री बीडी कल्ला : शिक्षक तबादला को लेकर (BD Kalla on Teacher Transfer in Rajasthan) मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों के तबादले होते हैं. जिलों से बाहर तबादले के लिए पॉलिसी सरकार जल्द जारी करेगी. पॉलिसी के जारी होने के बाद ही तबादले होंगे.
नड्डा से कल्ला के सवालः इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला से भाजपा के महामंथन और जेपी नड्डा के जयपुर दौरे को लेकर पूछे सवाल पर कल्ला ने कहा कि जेपी नड्डा पहले बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की आय दोगुनी करने और ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट को लेकर अपनी बात बताएं. कल्ला ने कहा कि भाजपा नॉन इश्यू को इश्यू बनाती है. कल्ला ने कहा कि वे केवल भावनाओं के साथ खेल कर वोट मांगते हैं.