बीकानेर. निवेश के नाम पर लोगों को मोटा ब्याज देने और लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पीड़ित लोग भी नयाशहर थाना पहुंचे और शिकायत की इस दौरान बड़ी संख्या में ठगी के शिकार लोग जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल रही पुलिस के पास पहुंची. एक निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक के खिलाफ शिकायत की.
इन लोगों का कहना है कि सोमिया ज्योति नाम से एक माइक्रो फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधियों ने उन्हें लोन देने और निवेश में ब्याज के नाम पर ठगी की है और उनसे पैसा भी लिया है, लेकिन अब जब उन्हें पैसा देने की बात आई तो उन लोगों का फोन बंद है और ऑफिस पर भी ताला लगा है.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. पीड़ितों के साथ आई महिला की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ इस तरह से ठगी करके आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी की है. उन्होंने बताया कि अब फरार हो गए हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है. साथ ही ऑफिस पर भी ताला लगा है. इस दौरान पुलिस को शिकायत करने पहुंचे लोग अपने साथ कागजात भी लेकर आए.