ETV Bharat / city

Exclusive: 2024 में भाजपा को हराकर जीतेंगे बीकानेर लोकसभा सीट- गोविंद मेघवाल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनने के बाद खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल शनिवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे. बीकानेर पहुंचने पर गोविंद मेघवाल के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान ईटीवी भारत से गोविंद मेघवाल ने खास बातचीत की.

bikaner news, exclusive interview, कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और विधायक गोविंद मेघवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:16 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:15 PM IST

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और खाजूवाला से विधायक गोविंद मेघवाल शनिवार को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिले में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साल 2024 में बीकानेर लोकसभा सीट पर फिर से कांग्रेस का कब्जा हो, इसको लेकर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम किया जाएगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अधिक से अधिक सीटें जीते, इसको लेकर भी उनका प्रयास रहेगा.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और विधायक गोविंद मेघवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें: Exclusive: 90 निकाय और विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी देगी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर: हनुमान बेनीवाल

जिले में कांग्रेस में गुटबाजी होने के सवाल को खारिज करते हुए गोविंद मेघवाल ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. ये मीडिया की उपज है. सब पार्टी के मंच पर एक हैं. खुद को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाने पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने उन पर भरोसा जताया है और आगे भी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे वो निभाएंगे. वहीं, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हर वक्त तैयार हैं और शाहजहांपुर बॉर्डर पर 3 दिन किसानों के धरने में वह जाकर आए हैं. आने वाले समय में फिर से दिल्ली में धरने में रहकर किसानों के साथ खड़े नजर आएंगे.

पढ़ें: Exclusive: गहलोत के राज में ठगे गए अन्न दाता और युवा, ये failure सरकार है: अजमेर सांसद

बता दें कि पिछले दिनों सुजानगढ़ से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल के निधन के बाद बीकानेर संभाग में दलित नेता के तौर पर कांग्रेस को एक बड़े चेहरे की जरूरत थी और खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने दलित वोटों को साधने का प्रयास किया है. इसके साथ ही जिला प्रमुख में गोविंद मेघवाल की पुत्री सरिता चौहान की दावेदारी होने के बावजूद भी जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल को बनाया गया है, जो कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पसंद माने जाते हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और विधायक गोविंद मेघवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत (पार्ट-2)

ऐसे में कहीं ना कहीं प्रदेश कांग्रेस में गोविंद मेघवाल को एडजस्ट कर आलाकमान ने संतुलन साधने का प्रयास किया है. हालांकि, इन सब सवालों से बचते हुए गोविंद मेघवाल ने सीधे कोई जवाब नहीं दिया. गोविंद ने कहा कि जब पार्टी ने कोई निर्णय किया, चाहे वो सही हो या गलत, लेकिन सब उसे मानने के लिए बाध्य हैं. लेकिन, इतना जरूर कहा कि पहले तीन बार लगातार भाजपा बीकानेर लोकसभा सीट पर काबिज हुई है. लेकिन, इससे पहले लगातार यह सीट कांग्रेस के पास रही है. ऐसे में इस बार उनका प्रयास रहेगा कि वो बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराने में अपना योगदान दें.

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और खाजूवाला से विधायक गोविंद मेघवाल शनिवार को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिले में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साल 2024 में बीकानेर लोकसभा सीट पर फिर से कांग्रेस का कब्जा हो, इसको लेकर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम किया जाएगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अधिक से अधिक सीटें जीते, इसको लेकर भी उनका प्रयास रहेगा.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और विधायक गोविंद मेघवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें: Exclusive: 90 निकाय और विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी देगी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर: हनुमान बेनीवाल

जिले में कांग्रेस में गुटबाजी होने के सवाल को खारिज करते हुए गोविंद मेघवाल ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. ये मीडिया की उपज है. सब पार्टी के मंच पर एक हैं. खुद को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाने पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने उन पर भरोसा जताया है और आगे भी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे वो निभाएंगे. वहीं, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हर वक्त तैयार हैं और शाहजहांपुर बॉर्डर पर 3 दिन किसानों के धरने में वह जाकर आए हैं. आने वाले समय में फिर से दिल्ली में धरने में रहकर किसानों के साथ खड़े नजर आएंगे.

पढ़ें: Exclusive: गहलोत के राज में ठगे गए अन्न दाता और युवा, ये failure सरकार है: अजमेर सांसद

बता दें कि पिछले दिनों सुजानगढ़ से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल के निधन के बाद बीकानेर संभाग में दलित नेता के तौर पर कांग्रेस को एक बड़े चेहरे की जरूरत थी और खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने दलित वोटों को साधने का प्रयास किया है. इसके साथ ही जिला प्रमुख में गोविंद मेघवाल की पुत्री सरिता चौहान की दावेदारी होने के बावजूद भी जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल को बनाया गया है, जो कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पसंद माने जाते हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और विधायक गोविंद मेघवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत (पार्ट-2)

ऐसे में कहीं ना कहीं प्रदेश कांग्रेस में गोविंद मेघवाल को एडजस्ट कर आलाकमान ने संतुलन साधने का प्रयास किया है. हालांकि, इन सब सवालों से बचते हुए गोविंद मेघवाल ने सीधे कोई जवाब नहीं दिया. गोविंद ने कहा कि जब पार्टी ने कोई निर्णय किया, चाहे वो सही हो या गलत, लेकिन सब उसे मानने के लिए बाध्य हैं. लेकिन, इतना जरूर कहा कि पहले तीन बार लगातार भाजपा बीकानेर लोकसभा सीट पर काबिज हुई है. लेकिन, इससे पहले लगातार यह सीट कांग्रेस के पास रही है. ऐसे में इस बार उनका प्रयास रहेगा कि वो बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराने में अपना योगदान दें.

Last Updated : Jan 27, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.