ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: किसान आंदोलन को गलत दिशा में ले जा रहे कांग्रेस और वाम दल: स्वामी सुमेधानंद

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:28 PM IST

बीकानेर जिले की तीन नगर पालिकाओं में हो रहे चुनाव को लेकर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं से फीडबैक लिया. साथ ही सांसद स्वामी सुमेधानंद ने कांग्रेस और वाम दलों पर किसान आंदोलन को गलत दिशा में ले जाने का आरोप लगाया.

Swami Sumedhanand statement, Swami Sumedhanand interview
सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद से बातचीत

बीकानेर. सीकर स्वामी सुमेधानंद कहा कि किसान कानून को लेकर किसानों के साथ केंद्र सरकार लगातार वार्ता कर रही है. किसानों के साथ 10 दौर तक वार्ता हो चुकी है और किसानों की बातों को महत्व दिया जा रहा है. किसानों के सुधार संशोधन को भी सरकार मानने को तैयार है. बीकानेर के दौरे पर आए स्वामी सुमेधानंद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अब किसान आंदोलन का नेतृत्व दूसरे लोग कर रहे हैं और लेफ्ट और कांग्रेस के कुछ लोग इस आंदोलन को गलत दिशा में ले कर जा रहे हैं.

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद से बातचीत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही बुधवार को बीकानेर के खाजूवाला में केंद्रीय मंत्री के पुत्र को भी किसानों की ओर से दिखाए गए काले झंडे के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सबको है, लेकिन अब सारा विरोध पर प्रायोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किसानों की पीड़ा को समझते हैं और इसीलिए किसानों के किसी भी सुझाव को मानने से केंद्र सरकार मना नहीं कर रही है, लेकिन गलत नेतृत्व के चलते अब इस कानून को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है.

इस दौरान प्रदेश सरकार के 2 साल के कामकाज को लेकर कटाक्ष करते हुए स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. वहीं ऊर्जा के क्षेत्र में काम पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपातकाल के समय अधिकारियों को नसबंदी का टारगेट दिया गया था. उसी तरह अब प्रदेश में अधिकारियों को वीसीआर भरने का टारगेट दिया जा रहा है. देर रात और तड़के भी बिजली अधिकारी लोगों के घरों पर छापेमारी की तरह पहुंच रहे हैं और जुर्माना वसूल कर रहे हैं, जिससे लोगों के मन में भी खासा आक्रोश है.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, कहा- 26 महीने पुरानी सरकार धरने और प्रदर्शन करने में देशभर में विख्यात हो गई

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय किसानों को दी गई बिजली की छूट अब कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी है और किसानों की हिमायती बन रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी और पिछले जिला परिषद पंचायत राज के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा.

निकाय चुनाव को लेकर क्या बोले स्वामी सुमेधानंद

बीकानेर की नोखा नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी को नाम वापसी के लिए पैसे ऑफर होने के मामले पर उन्होंने कहा कि पार्टी के मंच पर इस बात की जानकारी आई है. इस मामले में पार्टी निर्वाचन आयोग तक भी शिकायत लेकर जाएगी. इससे पहले स्वामी सुमेधानन्द का बीकानेर पहुंचने पर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

बीकानेर. सीकर स्वामी सुमेधानंद कहा कि किसान कानून को लेकर किसानों के साथ केंद्र सरकार लगातार वार्ता कर रही है. किसानों के साथ 10 दौर तक वार्ता हो चुकी है और किसानों की बातों को महत्व दिया जा रहा है. किसानों के सुधार संशोधन को भी सरकार मानने को तैयार है. बीकानेर के दौरे पर आए स्वामी सुमेधानंद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अब किसान आंदोलन का नेतृत्व दूसरे लोग कर रहे हैं और लेफ्ट और कांग्रेस के कुछ लोग इस आंदोलन को गलत दिशा में ले कर जा रहे हैं.

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद से बातचीत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही बुधवार को बीकानेर के खाजूवाला में केंद्रीय मंत्री के पुत्र को भी किसानों की ओर से दिखाए गए काले झंडे के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सबको है, लेकिन अब सारा विरोध पर प्रायोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किसानों की पीड़ा को समझते हैं और इसीलिए किसानों के किसी भी सुझाव को मानने से केंद्र सरकार मना नहीं कर रही है, लेकिन गलत नेतृत्व के चलते अब इस कानून को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है.

इस दौरान प्रदेश सरकार के 2 साल के कामकाज को लेकर कटाक्ष करते हुए स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. वहीं ऊर्जा के क्षेत्र में काम पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपातकाल के समय अधिकारियों को नसबंदी का टारगेट दिया गया था. उसी तरह अब प्रदेश में अधिकारियों को वीसीआर भरने का टारगेट दिया जा रहा है. देर रात और तड़के भी बिजली अधिकारी लोगों के घरों पर छापेमारी की तरह पहुंच रहे हैं और जुर्माना वसूल कर रहे हैं, जिससे लोगों के मन में भी खासा आक्रोश है.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, कहा- 26 महीने पुरानी सरकार धरने और प्रदर्शन करने में देशभर में विख्यात हो गई

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय किसानों को दी गई बिजली की छूट अब कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी है और किसानों की हिमायती बन रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी और पिछले जिला परिषद पंचायत राज के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा.

निकाय चुनाव को लेकर क्या बोले स्वामी सुमेधानंद

बीकानेर की नोखा नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी को नाम वापसी के लिए पैसे ऑफर होने के मामले पर उन्होंने कहा कि पार्टी के मंच पर इस बात की जानकारी आई है. इस मामले में पार्टी निर्वाचन आयोग तक भी शिकायत लेकर जाएगी. इससे पहले स्वामी सुमेधानन्द का बीकानेर पहुंचने पर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.