ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: गहलोत-पायलट के बीच मतभेद, कार्यकर्ताओं में भी असमंजस...कार्यकर्ताओं की नाराजगी से होता है पार्टी को नुकसान: रामेश्वर डूडी - Rameshwar Dudi

राजस्थान में गहलोत-सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी द्वंद्व पर रामेश्वर डूडी ने बड़ा बयान दिया है. डूडी ने कहा है कि यह बात सही है कि दोनों के बीच मतभेद हैं. राजस्थान के कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं. डूडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्वीकार किया कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी से पार्टी को नुकसान होता है.

Rameshwar Dudi,  rajasthan political news
रामेश्वर डूडी
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 11:10 PM IST

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी इन दिनों बीकानेर के दौरे पर हैं. एक जुलाई को डूडी का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके समर्थक कोरोना वैक्सीन शिविर के साथ ही रक्तदान और पौधारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

बीकानेर दौरे पर आए डूडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राजस्थान सरकार के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ढाई साल में बेहतरीन काम किया है. डूडी के मुताबिक चाहे एजुकेशन हो या कोरोना काल में बेहतर मैनेजमेंट की बात हो या बिजली-पानी की बात हो, सरकार के काम धरातल पर नजर आए हैं.

'असमंजस में हैं कार्यकर्ता'

पढ़ें- सिद्धू के बाद पायलट की प्रियंका से मुलाकात को लेकर पहले अटकलें...फिर अफवाह

राजस्थान कांग्रेस और सरकार के भीतर चल रहे सियासी घमासान के बीच खुद कांग्रेस पार्टी के विधायकों की ओर से काम नहीं होने और वर्ग विशेष के साथ भेदभाव होने के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के प्रभारी इस मामले में विधायकों से फीडबैक लेते हैं. हर व्यक्ति को अपनी बात पार्टी के प्लेटफार्म पर कहने का अधिकार है.

प्रदेश में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहे सियासी द्वंद्व पर डूडी ने कहा कि यह बात सही है कि मतभेद है, क्योंकि सचिन पायलट ने 5 साल काफी मेहनत की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर संगठन की मजबूती के लिए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश दिखा.

डूडी ने बताया कि उस वक्त नेता प्रतिपक्ष रहते हुए हमने सदन से लेकर सड़क तक तत्कालीन भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया. पूरे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया. इसी का नतीजा है कि 2018 में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई.

डूडी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पार्टी के बड़े नेता हैं और सब ने मिलकर भाजपा सरकार के समय प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया. अब कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद नजर आ रहे हैं लेकिन पार्टी आलाकमान ने इसको लेकर एक कमेटी बनाई है. पार्टी आलाकमान की इस पर पूरी नजर है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

कमेटी गठन को लंबा समय होने और निर्णय नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके कई कारण रहे हैं. कोरोना के हालात भी रहे. लेकिन पार्टी के बड़े नेता और आलाकमान को जानकारी है. जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा.

'मेरे पास बड़ी जिम्मेदारी'

'असमंजस में हैं कार्यकर्ता'

हालांकि डूडी ने स्वीकार किया कि पार्टी के अंदर चल रहे हालातों से कार्यकर्ता थोड़ा असमंजस में हैं, लेकिन जल्द ही सुखदायी परिणाम देखने को मिलेगा. डूडी ने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद हैं, लेकिन पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और राजस्थान में कांग्रेस बेहतर काम कर रही है. अगले चुनाव में मजबूती से वापस आएगी.

'कार्यकर्ता की नाराजगी से पार्टी को होता है नुकसान'

हालांकि पार्टी के भीतर चल रहे विवाद की स्थिति से भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान होने के सवाल पर डूडी ने कहा कि अगर ढाणी में बैठा कार्यकर्ता किसी बात को लेकर नाराज है तो उस कार्यकर्ता की नाराजगी से पार्टी को भी नुकसान होता है.

पढ़ें- वसुंधरा को लेकर बैकफुट पर बीजेपी! रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर बाकी बयानवीरों को भुलाया

'मेरे पास बड़ी जिम्मेदारी'

प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन के विस्तार में जिम्मेदारी को लेकर सवाल पर डूडी ने कहा कि मुझे पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है. सरकार की आमजन को लेकर जो योजनाएं चल रही है, उसका लाभ गांव-ढाणी तक बैठे आखिरी छोर के व्यक्ति को भी मिले, इस बात को हम लोग देख रहे हैं.

डूडी के मुताबिक नोखा में पेयजल को लेकर नई योजना की बात हो या अस्पताल व चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की बात हो, हर काम करवाया है. आगे भी क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं. सत्ता में भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आलाकमान तय करता है कि किस कार्यकर्ता को क्या जिम्मेदारी देनी है.

केंद्र सरकार पर हमला

डूडी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक साल से देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. किसानों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. लेकिन आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

'कांग्रेसी किसानों की सच्ची हितैषी'

डूडी ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी है. किसानों का भला कांग्रेस के साथ है. किसानों की पीड़ा को केवल कांग्रेस समझती है. आने वाले कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी किसान विरोधी नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

जल्द होगा जिलों में भी संगठन का पुनर्गठन

प्रदेश में कांग्रेस के जिला स्तर पर संगठन को लेकर सवाल पर डूडी ने कहा कि इसको लेकर पार्टी नेतृत्व स्तर पर काम चल रहा है. पार्टी को मजबूत करने वाले सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जल्द ही मौका मिलेगा.

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी इन दिनों बीकानेर के दौरे पर हैं. एक जुलाई को डूडी का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके समर्थक कोरोना वैक्सीन शिविर के साथ ही रक्तदान और पौधारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

बीकानेर दौरे पर आए डूडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राजस्थान सरकार के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ढाई साल में बेहतरीन काम किया है. डूडी के मुताबिक चाहे एजुकेशन हो या कोरोना काल में बेहतर मैनेजमेंट की बात हो या बिजली-पानी की बात हो, सरकार के काम धरातल पर नजर आए हैं.

'असमंजस में हैं कार्यकर्ता'

पढ़ें- सिद्धू के बाद पायलट की प्रियंका से मुलाकात को लेकर पहले अटकलें...फिर अफवाह

राजस्थान कांग्रेस और सरकार के भीतर चल रहे सियासी घमासान के बीच खुद कांग्रेस पार्टी के विधायकों की ओर से काम नहीं होने और वर्ग विशेष के साथ भेदभाव होने के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के प्रभारी इस मामले में विधायकों से फीडबैक लेते हैं. हर व्यक्ति को अपनी बात पार्टी के प्लेटफार्म पर कहने का अधिकार है.

प्रदेश में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहे सियासी द्वंद्व पर डूडी ने कहा कि यह बात सही है कि मतभेद है, क्योंकि सचिन पायलट ने 5 साल काफी मेहनत की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर संगठन की मजबूती के लिए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश दिखा.

डूडी ने बताया कि उस वक्त नेता प्रतिपक्ष रहते हुए हमने सदन से लेकर सड़क तक तत्कालीन भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया. पूरे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया. इसी का नतीजा है कि 2018 में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई.

डूडी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पार्टी के बड़े नेता हैं और सब ने मिलकर भाजपा सरकार के समय प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया. अब कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद नजर आ रहे हैं लेकिन पार्टी आलाकमान ने इसको लेकर एक कमेटी बनाई है. पार्टी आलाकमान की इस पर पूरी नजर है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

कमेटी गठन को लंबा समय होने और निर्णय नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके कई कारण रहे हैं. कोरोना के हालात भी रहे. लेकिन पार्टी के बड़े नेता और आलाकमान को जानकारी है. जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा.

'मेरे पास बड़ी जिम्मेदारी'

'असमंजस में हैं कार्यकर्ता'

हालांकि डूडी ने स्वीकार किया कि पार्टी के अंदर चल रहे हालातों से कार्यकर्ता थोड़ा असमंजस में हैं, लेकिन जल्द ही सुखदायी परिणाम देखने को मिलेगा. डूडी ने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद हैं, लेकिन पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और राजस्थान में कांग्रेस बेहतर काम कर रही है. अगले चुनाव में मजबूती से वापस आएगी.

'कार्यकर्ता की नाराजगी से पार्टी को होता है नुकसान'

हालांकि पार्टी के भीतर चल रहे विवाद की स्थिति से भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान होने के सवाल पर डूडी ने कहा कि अगर ढाणी में बैठा कार्यकर्ता किसी बात को लेकर नाराज है तो उस कार्यकर्ता की नाराजगी से पार्टी को भी नुकसान होता है.

पढ़ें- वसुंधरा को लेकर बैकफुट पर बीजेपी! रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर बाकी बयानवीरों को भुलाया

'मेरे पास बड़ी जिम्मेदारी'

प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन के विस्तार में जिम्मेदारी को लेकर सवाल पर डूडी ने कहा कि मुझे पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है. सरकार की आमजन को लेकर जो योजनाएं चल रही है, उसका लाभ गांव-ढाणी तक बैठे आखिरी छोर के व्यक्ति को भी मिले, इस बात को हम लोग देख रहे हैं.

डूडी के मुताबिक नोखा में पेयजल को लेकर नई योजना की बात हो या अस्पताल व चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की बात हो, हर काम करवाया है. आगे भी क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं. सत्ता में भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आलाकमान तय करता है कि किस कार्यकर्ता को क्या जिम्मेदारी देनी है.

केंद्र सरकार पर हमला

डूडी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक साल से देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. किसानों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. लेकिन आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

'कांग्रेसी किसानों की सच्ची हितैषी'

डूडी ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी है. किसानों का भला कांग्रेस के साथ है. किसानों की पीड़ा को केवल कांग्रेस समझती है. आने वाले कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी किसान विरोधी नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

जल्द होगा जिलों में भी संगठन का पुनर्गठन

प्रदेश में कांग्रेस के जिला स्तर पर संगठन को लेकर सवाल पर डूडी ने कहा कि इसको लेकर पार्टी नेतृत्व स्तर पर काम चल रहा है. पार्टी को मजबूत करने वाले सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जल्द ही मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.