ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर में किया 4 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, थानों में स्वागत कक्ष का किया उद्घाटन - बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. कल्ला ने नगर विकास न्यास की ओर से शहर के बंगला नगर क्षेत्र में कराए जाने वाले करीब चार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया और थानों में बने नए स्वागत कक्षों का उद्घाटन किया.

बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा,  bd kalla bikaner visit
बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:34 PM IST

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. कल्ला ने नगर विकास न्यास की ओर से शहर के बंगला नगर क्षेत्र में कराए जाने वाले करीब चार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही बीकानेर थियेटर फेस्टिवल के कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद नयाशहर, गंगाशहर और कोतवाली थाना में बने नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया.

बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा

पढ़ें: जोधपुर एसीबी ने ई-मित्र संचालक से कमिशन मांगने वाले सूचना सहायक और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेंद्र सिंह, सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित संबंधित थानाधिकारी भी मौजूद रहे. बीडी कल्ला ने कहा कि शहर सर्वांगीण विकास के लिए शहर की धारणा के साथ उन कच्ची बस्तियां जहां विकास नहीं हो पाया, ऐसी जगह मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए काम शुरू करवाए गए हैं और आने वाले समय में दूसरे चरण में और बजट जारी कर और भी विकास के काम करवाए जाएंगे.

बीडी कल्ला ने कहा कि थानों में स्वागत कक्ष बनाने का राज्य सरकार का निर्णय परिवादियों को थानों में बिना भय के सुकून भरा माहौल मिल सके और थाने में आने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट नहीं हो इसी के उद्देश्य के साथ इन स्वागत कक्ष का निर्माण किया गया है.

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. कल्ला ने नगर विकास न्यास की ओर से शहर के बंगला नगर क्षेत्र में कराए जाने वाले करीब चार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही बीकानेर थियेटर फेस्टिवल के कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद नयाशहर, गंगाशहर और कोतवाली थाना में बने नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया.

बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा

पढ़ें: जोधपुर एसीबी ने ई-मित्र संचालक से कमिशन मांगने वाले सूचना सहायक और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेंद्र सिंह, सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित संबंधित थानाधिकारी भी मौजूद रहे. बीडी कल्ला ने कहा कि शहर सर्वांगीण विकास के लिए शहर की धारणा के साथ उन कच्ची बस्तियां जहां विकास नहीं हो पाया, ऐसी जगह मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए काम शुरू करवाए गए हैं और आने वाले समय में दूसरे चरण में और बजट जारी कर और भी विकास के काम करवाए जाएंगे.

बीडी कल्ला ने कहा कि थानों में स्वागत कक्ष बनाने का राज्य सरकार का निर्णय परिवादियों को थानों में बिना भय के सुकून भरा माहौल मिल सके और थाने में आने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट नहीं हो इसी के उद्देश्य के साथ इन स्वागत कक्ष का निर्माण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.