बीकानेर. लोकसभा चुनाव 2024 और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में 2023 और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस आलाकमान रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक कर कांग्रेस को किस तरह से मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा कर रहा है. लेकिन बात करें धरातल की तो कांग्रेस का जिला संगठन राजस्थान में नजर नहीं आ रहा है. एक ओर कांग्रेसी नेता राजस्थान में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को कहते नजर आते हैं, लेकिन बीकानेर जिले में अभी तक कार्यकारिणी ही नहीं है.
पहले जहां लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में 4 महीने पहले में 13 जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए, जिनमें बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार यशपाल गहलोत को नियुक्त किया गया. वहीं, करीब 4 महीने बीतने के बावजूद भी अभी तक यशपाल गहलोत अपनी टीम की घोषणा नहीं कर पाए हैं. ऐसे में सवाल इस बात का भी उठता है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी में अभी तक संगठन के पदाधिकारियों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है तो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संगठन के माध्यम से आम जनता तक कैसे पहुंचेगी.
डिजिटल मेंबरशिप की बात : कार्यकारिणी के गठन नहीं होने के सवाल पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि फिलहाल डिजिटल मेंबरशिप का अभियान (Congress Digital Membership in Rajasthan) खत्म हुआ है और ऑफलाइन मेंबरशिप का काम थोड़ा-बहुत बाकी है. उसके बाद उम्मीद है कि प्रदेश आलाकमान कार्यकारिणी की घोषणा कर देगा. हालांकि, यशपाल ने संभावित पदाधिकारियों की सूची प्रदेश आलाकमान को भेज दी है.
बीकानेर देहात में भी कार्यकारिणी नहीं : हालांकि, इन 13 जिलों की घोषणाओं में बीकानेर देहात अध्यक्ष के रूप में किसी की नियुक्ति नहीं हुई और निवर्तमान देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत को पिछले दिनों हुई राजनीतिक नियुक्तियों में केश कला बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति मिली. ऐसे में देहात में तो कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से गायब ही है.
पढ़ें : राजस्थान के सीएम गहलोत बोले- राजनीति में रगड़ाई जरूरी
कौन-कौन जाएगा सरकार की योजनाओं को लेकर जनता तक : आमतौर पर सरकार की योजनाओं को आमजन तक (Congress Politics in Rajasthan) पहुंचाने का काम सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करते हैं, लेकिन बीकानेर में तो धरातल पर पार्टी के पदाधिकारी की घोषणा ही नहीं हुई है.
मनमुटाव की बात से इनकार : वहीं, कार्यकारिणी गठन में बीकानेर अकेला ऐसा जिला नहीं है जहां देरी हुई है, बल्कि संभवत सभी 13 जिलों में कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हुई है. बावजूद उसके, बीकानेर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और मंत्री बीडी कल्ला के बीच (Rajasthan Vidhan Sabha 2023) मनमुटाव की बात भी कही जाती रही है. हालांकि, खुद यशपाल गहलोत ने इस बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि वह हमारे बड़े नेता हैं और सबकी सहमति से ही मैंने कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की है.