बीकानेर. गुरुवार को बीकानेर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण (Bikaner Nagar Nigam) तोड़ने की कार्रवाई को लेकर विवाद में कांग्रेस के पार्षद अपनी ही सरकार में आयुक्त गोपालराम बिरदा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. बीकानेर में कांग्रेस के पार्षद महेंद्र बडगूजर से एक दिन पहले आयुक्त की कहासुनी हो गई थी. गुरुवार को महेंद्र बड़गुर्जर के वार्ड में अतिक्रमण तोड़ने के लिए पहुंचे निगम ने पार्षद के घर के सामने एक धार्मिक स्थल की दीवार को जेसीबी से गिरा दिया.
इस दौरान अन्य कांग्रेसी पार्षद और आसपास के लोगों ने पहुंचकर निगम की कार्रवाई का विरोध किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. लोगों को देखते हुए आयुक्त मौके से रवाना हो गए. जिसके बाद अतिक्रमणरोधी दस्ता भी कार्रवाई बीच में छोड़कर वापिस लौट गए. आयुक्त की इस कार्रवाई को पार्षदों ने पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा कि ये व्यक्तिगत तौर पर बदले की भावना से किया गया है. इसका विरोध करना जरूरी है. पार्षदों ने सर्किट हाउस में बैठक के बाद आयुक्त की शिकायत में मंत्रियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया.
सरकार से करेंगे शिकायत: महेंद्र बडगूजर का कहना है कि निगम आयुक्त की ओर से गुरुवार को मेरे घर के सामने धार्मिक स्थल की दीवार को तोड़ने की कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने के नाम पर गलत ढंग से कार्रवाई की गई है. एक दिन पहले अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मोहल्ले के नालों की सफाई की समस्या को लेकर आयुक्त से मिलने गया था. उस दौरान भी आयुक्त ने दुर्व्यवहार किया था. इस कार्रवाई के बाद हम जयपुर जाकर हमारे सरकार के मंत्रियों से मिलेंगे और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.