बीकानेर. प्रदेश भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से किए गए आह्वान के तहत 'हल्ला बोल' कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बीकानेर देहात भाजपा कार्यालय में भाजपा के संभाग प्रभारी माधो सिंह ने बैठक ली.
इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जालम सिंह भाटी सहित देहात भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजपा के संभाग प्रभारी माधो सिंह का कहना है कि सरकार कि 27 महीने की कार्यकाल में किसानों की बिजली सब्सिडी खत्म करने के साथ ही किसानों और आमजन को हो रही परेशानियों, लचर कानून व्यवस्था के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा और 12 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें : बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव में कमल नारायण बने अध्यक्ष
उसके अलावा उपखंड और मंडल स्तर पर भी भाजपा कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे.