बीकानेर. प्रदेश में बीजेपी के बिजली बिलों के बढ़ोतरी के विरोध में चलाए जा रहे 'हल्ला बोल' सप्ताह के तहत सोमवार को बीकानेर में बीजेपी ने जीएसएस पर मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया. उसके बाद सामूहिक रूप से बीकानेर में निजी बिजली कंपनी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर ऊर्जा मंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में बिजली कंपनी के मुख्यालय पर किए गए प्रदर्शन के दौरान अधिक संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सिंह ने कहा कि सरकार आम आदमी पर बोझ डाल रही है. एक तरह से लगान वसूली का काम कर रही है, जो किसी भी हाल में हम स्वीकार नहीं करेंगे. अभी पार्टी के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों में यदि सरकार नहीं चेती तो हम बिजली कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाएंगे.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी का हल्ला बोल: राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में संभाला मोर्चा, बना चर्चा का विषय
बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नोखा में विधायक बिहारी विश्नोई और लूणकनसर में विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया.