बीकानेर. नकली नोटों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात 6 लोगों (bikaner fake currency gang) को गिरफ्तार करते हुए 2 करोड़ 70 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. बरामद किए गए सभी नोट 500 और 2000 के हैं. रविवार को बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि 6 आरोपियों को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है. जिनमे तीन बीकानेर से और तीन नोखा से गिरफ्तार किए गए हैं.
वहीं इस मामले में हरियाणा में एक मुख्य आरोपी दीपक को भी हरियाणा पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे लाने के लिए बीकानेर से एक टीम हरियाणा भेजी गई है. आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने बड़े शातिराना अंदाज से इन नोटों को डिजिटल तरीके से प्रिंट किया है. जिसमें अच्छे क्वालिटी के पेपर का इस्तेमाल किया गया है. देखने में यह नोट पूरे तरीके से असली लगते हैं.
हवाला कारोबारियों को किया चीटः आरोपियों ने बाजार में नोट चलाने की बजाए मुख्य रूप से हवाला कारोबारियों को इसके लिए चीट किया और हवाला के कारोबार से जुड़े पैसों के लेनदेन में ही इन नोटों का इस्तेमाल किया गया है. नोटों के ऊपर और नीचे पूरी तरह से ओरिजिनल नोट इस्तेमाल किए गए. साथ ही बीच में नकली नोटों का इस्तेमाल किया जाता था.
कई राज्यों में नोट चलाने की बात आई सामनेः आईजी ने बताया कि आरोपियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में इन नोटों को चलाने का काम किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और रैकेट में जुड़े हुए लोगों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.
आरोपी पहले भी नामजदः गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपियों के खिलाफ पहले भी इसी तरह हवाला के लेन-देन को लेकर मामला दर्ज है. जिनमें एक आरोपी के खिलाफ जिला बीकानेर के बीछवाल और गुजरात के पालनपुर में एक मामला दर्ज है. दूसरे आरोपी के खिलाफ मणिपुर इंफाल में भी एक मामला दर्ज है.
लंबे समय से पुलिस कर रही थी रैकीः आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि लूणकरणसर थाने के 2 कांस्टेबल ने रेंज आईजी कार्यालय में इस तरह की सूचना दी. जिसके बाद पिछले 2 महीने से आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही थी और वे खुद इस मामले को देख रहे थे. पहले भी एक बार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. जानकारी मिली थी कि आरोपी बाहर से खाना ऑर्डर देकर मंगाते हैं. पुलिसकर्मी खाना देने के लिए डिलीवरी बॉय बनकर जाने की पूरी तैयारी में थे. लेकिन उस दिन आरोपियों ने खाना नहीं मंगाया. आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और इसके बाद आरोपियों के घर दबिश दी गई. इस दौरान बीकानेर से नोखा के रास्ते तीन आरोपियों को बड़ी मात्रा में नकली नोट ले जाते हुए नाकाबंदी करके पुलिस ने पकड़ा. वहीं जयपुर रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में आरोपियों के ठिकाने से नकली नोट बनाने के प्रिंटर स्याही और कागज समेत अन्य सामान के साथ बड़ी मात्रा में 500 और 2000 के नकली नोट भी बरामद किए गए.
बैंक अधिकारियों को दी सूचनाः आईजी ने बताया कि इस मामले में आरबीआई इनकम टैक्स जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों को सूचना दी गई है. सोमवार को सभी बैंकों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. साथ ही आरोपियों की ओर से 500 और 2000 के चलाए गए सीरीज के नंबरों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इस दौरान एसपी योगेश यादव और एडिशनल एसपी अमित बुडानिया भी मौजूद रहे.