ETV Bharat / city

अर्जुनराम मेघवाल का 2014 के मुकाबले घटा जीत का अंतर, यहां मिले कम वोट - जीत

बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल को 2 लाख 64 हजार 081 वोटों से शिकस्त दी है.

अर्जुनराम मेघवाल
author img

By

Published : May 24, 2019, 9:30 PM IST

Updated : May 25, 2019, 12:13 AM IST

बीकानेर. लोकसभा सीट बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल को 2 लाख 64 हजार 081 वोटों से शिकस्त दी है. बीकानेर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले अर्जुनराम मेघवाल के लिए इस बार चुनौतियां कम नहीं थी. उन्हें कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन तमाम विरोध के बाद भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है.

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के लिए इस बार के चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन मोदी लहर में इतने बड़े अंतर की जीत मिली. जिसके बारे में अर्जुनराम मेघवाल ने भी नहीं सोचा होगा. हालांकि अर्जुन मेघवाल को 2014 में 3 लाख 8 हजार 79 वोटों से जीत मिली थी, जो इस बार के जीत के अंतर से 44 हजार वोट ज्यादा थे. हालांकि इस बार अर्जुन मेघवाल के वोट 2014 के मुकाबले बढ़े हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले वोटों से भी ज्यादा है. मेघवाल ने संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की. जबकि क्षेत्र की 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर माकपा के विधायक जीते हुए हैं.

बीकानेर सीट पर अर्जुनराम मेघवाल की जीत की हैट्रिक...2014 के मुकाबले घटा जीत का अंतर

कोलायत में मिले कम वोट
अर्जुनराम मेघवाल को कोलायत विधानसभा से सबसे कम अंतर से जीत मिली. हालांकि यहां भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा आगे रही. विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोलायत सीट पर 78 हजार 489 वोट मिले थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के विरोध के चलते 57 हजार 625 वोट मिले. कोलायत में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत भी काफी कम रहा था.

बीकानेर पूर्व से 2014 के मुकाबले मिले कम वोट
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर सबसे बड़ी बढ़त अनूपगढ़ सीट पर मिली. जहां उन्होंने 1 लाख 26 हजार 172 वोट हासिल किए. मेघवाल को 2014 के चुनावों में इस सीट पर 87 हजार 658 वोट मिले थे. वहीं बीकानेर पूर्व से 2014 के मुकाबले करीब 783 वोट कम मिले. हालांकि विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 22 हजार 590 वोट ज्यादा मिले.

पिछले तीन चुनाव में भाजपा को विधानसभा क्षेत्रों से मिले वोट-

विधानसभा सीट- 2014 2018 2019
कोलायत 63,504 78,489 57,625
बीकानेर पश्चिम 89,081 68,938 94,307
बीकानेर पूर्व 96,547 73,174 95,764
श्रीडूंगरगढ़ 65,627 42,973 67,699
नोखा 60,001 86,917 70,711
अनूपगढ़ 87,658 79,383 1,26,172
खाजूवाला 54,636 51,905 71,575
लूणकरणसर 66,401 72,822 72,174

बीकानेर. लोकसभा सीट बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल को 2 लाख 64 हजार 081 वोटों से शिकस्त दी है. बीकानेर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाले अर्जुनराम मेघवाल के लिए इस बार चुनौतियां कम नहीं थी. उन्हें कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन तमाम विरोध के बाद भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है.

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के लिए इस बार के चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन मोदी लहर में इतने बड़े अंतर की जीत मिली. जिसके बारे में अर्जुनराम मेघवाल ने भी नहीं सोचा होगा. हालांकि अर्जुन मेघवाल को 2014 में 3 लाख 8 हजार 79 वोटों से जीत मिली थी, जो इस बार के जीत के अंतर से 44 हजार वोट ज्यादा थे. हालांकि इस बार अर्जुन मेघवाल के वोट 2014 के मुकाबले बढ़े हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले वोटों से भी ज्यादा है. मेघवाल ने संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की. जबकि क्षेत्र की 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर माकपा के विधायक जीते हुए हैं.

बीकानेर सीट पर अर्जुनराम मेघवाल की जीत की हैट्रिक...2014 के मुकाबले घटा जीत का अंतर

कोलायत में मिले कम वोट
अर्जुनराम मेघवाल को कोलायत विधानसभा से सबसे कम अंतर से जीत मिली. हालांकि यहां भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा आगे रही. विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोलायत सीट पर 78 हजार 489 वोट मिले थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के विरोध के चलते 57 हजार 625 वोट मिले. कोलायत में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत भी काफी कम रहा था.

बीकानेर पूर्व से 2014 के मुकाबले मिले कम वोट
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर सबसे बड़ी बढ़त अनूपगढ़ सीट पर मिली. जहां उन्होंने 1 लाख 26 हजार 172 वोट हासिल किए. मेघवाल को 2014 के चुनावों में इस सीट पर 87 हजार 658 वोट मिले थे. वहीं बीकानेर पूर्व से 2014 के मुकाबले करीब 783 वोट कम मिले. हालांकि विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 22 हजार 590 वोट ज्यादा मिले.

पिछले तीन चुनाव में भाजपा को विधानसभा क्षेत्रों से मिले वोट-

विधानसभा सीट- 2014 2018 2019
कोलायत 63,504 78,489 57,625
बीकानेर पश्चिम 89,081 68,938 94,307
बीकानेर पूर्व 96,547 73,174 95,764
श्रीडूंगरगढ़ 65,627 42,973 67,699
नोखा 60,001 86,917 70,711
अनूपगढ़ 87,658 79,383 1,26,172
खाजूवाला 54,636 51,905 71,575
लूणकरणसर 66,401 72,822 72,174
Intro:बीकानेर 5 साल पहले तीन लाख आठ हजार वोटों से जीत दर्ज करने वाले बीकानेर के भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल इस बार की जीत की हैट्रिक एक बार फिर चर्चा में है दरअसल प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार और मोदी के मंत्री अर्जुन मेघवाल के लिए इस बार चुनाव में चुनौतियां कम नहीं थी अब तक के तीन चुनावों में अर्जुन के लिए यह चुनाव सबसे भारी माना जा रहा था लेकिन तमाम विरोध के बावजूद अर्जुन कैंप को मोदी की लहर पर पूरा भरोसा था लेकिन जीत का अंतर इतना बड़ा होगा यह खुद अर्जुन मेघवाल ने भी शायद नहीं सोचा होगा। हालांकि मतदान के बाद तस्वीर साफ हो गई थी कि चुनावी रण में अर्जुन के सिर जीत का ताज बंधेगा लेकिन जीत के अंतर को लेकर कहीं ना कहीं राजनीतिक जानकार उलझन में थे। हालांकि इस बार अर्जुन मेघवाल 2014 के मुकाबले जीत के अंतर में 44 हजार वोटों से पीछे रहे, लेकिन 2014 के मुकाबले खुद के वोट बढ़ाते हुए उन्होंने 5 महीने पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले वोटों से ज्यादा वोट हासिल कर चुनाव के परिणाम को पूरी तरह से सुधार दिया। तमाम कयासों को साइडलाइन करते हुए अर्जुन मेघवाल ने संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की। दरअसल विधानसभा चुनाव में बीकानेर जिले की 7 में से 4 सीटों पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था इनमें भी 3 सीटों पर कांग्रेस और एक पर माकपा ने जीत दर्ज की थी।


कोलायत में कम
लोकसभा क्षेत्र में 8 सीटों में अर्जुन मेघवाल की जीत का सबसे कम अंतर कोलायत में रहा और यहां भाजपा को विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम वोट हासिल हुए हालांकि कोलायत में कांग्रेस से भाजपा आगे रही लेकिन फिर भी विधानसभा में जहां भाजपा को कोलायत में 78489 वोट मिले तो वही कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के विरोध के चलते 57625 वोट अर्जुन को मिले। गौरतलब है कि कोलायत में लोकसभा के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत भी काफी कम रहा।

2014 के मुकाबले बीकानेर पूर्व में कम
बात 2014 के मुकाबले की की जाए तो 8 विधानसभा में सबसे ज्यादा अर्जुन मेघवाल को अनूपगढ़ में मिली 2014 में अनूपगढ़ में 87658 हासिल करने वाले अर्जुन मेघवाल को इस बार अनूपगढ़ में 12617 2 वोट मिले तो वही बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार के मुकाबले करीब 783 वोट कम मिले हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले यह इस बार लोकसभा में पार्टी को इस सीट से 22590 वोट महज पांच महीने में बढ़ गए।


Body:2014 में अर्जुन मेघवाल को 584932 वोट मिले जबकि 2019 में 657743 साल वोट मिले। यहां भी गौर करने लायक बात है कि 2014 के मुकाबले इस बार बीकानेर में महज एक फीसदी से थोड़ा ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ा था।


विधानसभा सीट 2014 2018 2019
कोलायत 63504 78489 57625
बीकानेर पश्चिम 89081 68938 94307
बीकानेर पूर्व 96547 73174 95764
श्रीडूंगरगढ़। 65627 42973 67699
नोखा 60001 86917 70711
अनूपगढ़ 87658 79383 126172
खाजूवाला 54636 51905 71575
लूणकरणसर 66401 72822 72174


Conclusion:
Last Updated : May 25, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.