बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की बीकानेर इकाई ने बुधवार को नोखा थाना के सब इंस्पेक्टर हनुमानाराम को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि दहेज प्रताड़ना के एक मामले में परिवादी से मांगी थी.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के एक मामले में आरोपी ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मामले में परिवादी की मां, बहन और अन्य परिजनों के नाम हटाने की एवज में आरोपी सब इंस्पेक्टर ने परिवादी से 8000 रुपए रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें- पुलिस अधिकारी के नाम से आ रहा मैसेज तो हो जाएं सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार
रजनीश पूनिया ने बताया कि शिकायत के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. मामले के सत्यापन के बाद बुधवार को आरोपी सब इंस्पेक्टर को रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी बनाने का मामला
तकनीकी दुनिया में साइबर अपराधी भी हाइटेक होते जा रहे हैं. ठग रोजाना नई तकनीक के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. अधिकतर मामलों में पुलिस भी इन ठगों तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में बीकानेर से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें ठगों ने पुलिस अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास किया.
ऐसे में अब पुलिस के लिए भी इन अपराधियों को पकड़ने की बड़ी चुनौती है. जानकारी के अनुसार बीकानेर गंगाशहर थाना अधिकारी रहे अरविंद भारद्वाज के नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली और लोगों से ठगी करने का प्रयास किया. हालांकि, इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज समय रहते लोगों को फर्जी आईडी को लेकर सतर्क कर दिया.