बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल के सामने एक ज्वेलरी दुकान से 12 फरवरी 2020 को हुई सोने और नगदी की लूट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. करीब 40 लाख रुपए की हुई इस लूट के मामले में पुलिस को एक साल बाद सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है.
हालांकि, इस मामले में और आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. साथ ही लूट का माल भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट में शामिल दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है.
सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि लूट का माल भी जल्द ही बरामद किया जाएगा.
सूने मकान में नगदी और आभूषण चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर शहर में चोरी और नकबजनी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिन प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदात देखने को मिल रही हैं. इसी बीच जोधपुर की देव नगर थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 24 घंटे में नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.