बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को पहली बार बीकानेर में कोरोना काल में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक पॉजिटिव सामने आए हैं. रविवार को बीकानेर में कोरोना के 216 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 2184 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,44,030
बीकानेर में कोरोना से अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कुल कोरोना के 1700 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 10500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2184 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,44,030 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 1545 मरीज इस बीमारी से प्रदेश में दम तोड़ चुके हैं. रविवार को एक बार फिर सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर और गंगानगर से देखने को मिले हैं.