भीलवाड़ा. जिले के काछोला थाना क्षेत्र के धामनिया गांव में रक्षाबंधन के दिन एक खाखला व्यवसायी की धारदार हथियार से गला रेत कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के 15 घंटे के बाद तक आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने से ग्रामीणों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः रफ्तार का कहर: टोंक में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक दाह संस्कार नहीं किया जाएगा. वहीं, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, मांडलगढ़ डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह ने आक्रोशित लोगों से समझाइश की. मृतकों के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया. पुलिस की समझाइश के बाद मृतक देबी सिंह के शव का पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि भीलवाड़ा जिले के काछोला थाना क्षेत्र के धामनिया के बालापुरा में रविवार को शाम 4 बजे अज्ञात तीन युवकों ने घर में घुसकर खाखला व्यवसाई की धारदार हथियारों से गला रेत कर और तीन फायरिंग कर हत्या कर दी. इस वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने अपनी स्वेच्छा से सोमवार को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया.
पढ़ें- सिरोही: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, 5 घायल...युवती का अपहरण
पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए भाजपा के पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. लोगों का पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि हत्या के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर क्यों है.
परिजन और पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, पूर्व सरपंच भैरु लाल गुर्जर, नवरतन सिंह, जगदीश सिंह ने डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह की ओर से समझाईश पर कहा कि पहले हत्या का राजफाश हो उसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा और वह शव को लेंगे.