ETV Bharat / city

बैलगाड़ी पर होके सवार, चला है दूल्हा यार, कमरिया पे बांधे... - bridegroom reached the procession carrying 35 bullock carts in bhilwara

वर्तमान आधुनिक दौर में महंगी शादियों के बजाय कम खर्चीली शादी बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही नजारा भीलवाड़ा जिले के गंगापुर कस्बे में एक अनूठी शादी के दौरान देखने को मिली. जहां दूल्हा बैलगाड़ियों पर अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. आज के इस दौर में ऐसा नजारा देख हर कोई हैरान रह गया.

Unique wedding in Bhilwara, Unique wedding in gangapur, bridegroom reached the procession carrying 35 bullock carts in bhilwara, भीलवाड़ा में अनूठी बारात
भीलवाड़ा जिले में अनूठी बारात, जो बनी चर्चा का विषय
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 3:20 PM IST

भीलवाड़ा. आमतौर पर आपने अब तक हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और बसों में दूल्हों को अपनी बारात ले जाते ही देखा होगा. लेकिन आज के पश्चिमी संस्कृति की चकाचौंध वाले इस युग में भी भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गांव में ही एक अनोखी शादी और बारात देखने को मिली. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को घर ले जाने के लिए 35 बैलगाड़ियों पर बारातियों को बिठाकर अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. क्षेत्र में अब यह अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

भीलवाड़ा जिले में अनूठी बारात, जो बनी चर्चा का विषय

दरअसल, गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यों में प्रसिद्ध भरका देवी आइसक्रीम के मालिक भैरू गिरी गोस्वामी के भांजे विष्णु की शादी गंगापुर नगरपालिका की पूर्व पार्षद चंदा देवी गोस्वामी और भाजपा नेता प्रह्लाद गिरी गोस्वामी की बेटी चंचल से तय हुई. वर पक्ष की ओर से अनूठे विवाह आयोजन का मानस बनाया गया.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा के लोगों ने जापानी तकनीक मियावकी की तर्ज पर बनाया अनूठा सघन वन

इसके तहत उन्होंने गंगापुर से 12 किमी दूर गुढ़ा गांव से फूल मालाओं और गुब्बारों से सजाई गई बैलगाड़ियों में दूल्हे सहित बारातियों का कारवां नेशनल हाईवे से गुजरा. जिसे देखकर हर कोई अपने वाहन रोककर इसे देखने के लिए खुद को रोक नहीं पाया.

वहीं बाद में बारात के गंगापुर पहुंचने पर जगह-जगह पुष्प वर्षा से बारात और बारातियों का स्वागत किया गया. घरातियों ने सभी बारातियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. गंगापुर में अनूठी बारात सभी में चर्चा का विषय बनी हुई है.

भीलवाड़ा. आमतौर पर आपने अब तक हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और बसों में दूल्हों को अपनी बारात ले जाते ही देखा होगा. लेकिन आज के पश्चिमी संस्कृति की चकाचौंध वाले इस युग में भी भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गांव में ही एक अनोखी शादी और बारात देखने को मिली. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को घर ले जाने के लिए 35 बैलगाड़ियों पर बारातियों को बिठाकर अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. क्षेत्र में अब यह अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

भीलवाड़ा जिले में अनूठी बारात, जो बनी चर्चा का विषय

दरअसल, गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यों में प्रसिद्ध भरका देवी आइसक्रीम के मालिक भैरू गिरी गोस्वामी के भांजे विष्णु की शादी गंगापुर नगरपालिका की पूर्व पार्षद चंदा देवी गोस्वामी और भाजपा नेता प्रह्लाद गिरी गोस्वामी की बेटी चंचल से तय हुई. वर पक्ष की ओर से अनूठे विवाह आयोजन का मानस बनाया गया.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा के लोगों ने जापानी तकनीक मियावकी की तर्ज पर बनाया अनूठा सघन वन

इसके तहत उन्होंने गंगापुर से 12 किमी दूर गुढ़ा गांव से फूल मालाओं और गुब्बारों से सजाई गई बैलगाड़ियों में दूल्हे सहित बारातियों का कारवां नेशनल हाईवे से गुजरा. जिसे देखकर हर कोई अपने वाहन रोककर इसे देखने के लिए खुद को रोक नहीं पाया.

वहीं बाद में बारात के गंगापुर पहुंचने पर जगह-जगह पुष्प वर्षा से बारात और बारातियों का स्वागत किया गया. घरातियों ने सभी बारातियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. गंगापुर में अनूठी बारात सभी में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Intro:भीलवाडा- आधुनिक दौर में महंगी शादियों के बजाय कम खर्चीली शादी बहुत कम जगह देखने को मिलती है। ऐसा नजारा भीलवाड़ा जिले के गंगापुर कस्बे में एक अनूठी शादी देखने को मिली ।जहां दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर बैलगाड़ी से पहुंचा। जहा हर कोई यह नजारा देखकर वर्तमान दौर में अचंभित हो गया।Body:आपने अब तक हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर और बसों में सवार होकर बारातियों के साथ मे दूल्हे को देखा होगा लेकिन आज के विकसित युग मे भी भीलवाडा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गाँव से गंगापुर अपनी दुल्हनिया को लेने 35 बैलगाड़ियों में बारात लेकर आये दूल्हे की अनुठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यो में प्रसिद्ध भरका देवी आइसक्रीम के मालिक भैरू गिरी गोस्वामी के भांजे विष्णु की शादी गंगापुर नगरपालिका की पूर्व पार्षदा चँदा देवी गोस्वामी और भाजपा नेता प्रह्लाद गिरी गोस्वामी की बेटी चंचल से तय हुई। वर पक्ष ने अनूठा विवाह का आयोजन करने का मानस बनाया। जिसमें गंगापुर से 12 किमी दूर गुढ़ा गांव से फूल मालाओं और गुब्बारों से सजाई गई बैलगाड़ियों में दूल्हे सहित बारातियों का कारवां नेशनल हाईवे से गुजरा तो हर कोई अपने वाहन रोककर नजारा देखने के लिए खुद को रोक नही पाया। बाद में बारात के गंगापुर पहुँचने पर जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।घरातियों ने सभी बारातियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। गंगापुर में अनूठी बारात सभी मे चर्चा का बनी हुई है।Conclusion:
Last Updated : Dec 12, 2019, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.