भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना स्थित दाता पायरा आश्रम के प्रमुख खडेश्वरी जी महाराज का कोरोना कारण शुक्रवार शाम देवलोक गमन हो गया. उसके बाद खड़ेश्लरी जी महाराज के अनुयायियों, राजनेताओं और प्रशासनिक स्तर पर शोक की लहर फैल गई. उनका शनिवार को अंतिम संस्कार दाता पायरा आश्रम परिसर में किया जाएगा.
अंतिम संस्कार से पहले विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए उनके आश्रम के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए अंतिम दर्शन करवाए जा रहे हैं. साथ ही आश्रम के पदाधिकारियों ने कोरोना जैसी महामारी के चलते अपील की है कि ऐसे समय में आप आश्रम में नहीं पहुंचे, सोशल मीडिया के जरिए ही अपने महान संत का अंतिम दर्शन करें.
खडेश्वरी जी महाराज 12 वर्ष तक भीलवाड़ा शहर में अजमेर पुलिया के पास निराहार रहकर तपस्या की थी, जो हमेशा बिना बोले हुए हमेशा भक्ति में लीन रहते हैं. तपस्या समाप्त होने के बाद आज तक भी मुंह से कोई शब्द नहीं बोलते हैं. महाराज के राजस्थान ही नहीं अन्य राज्यों में भी काफी भक्तजन निवासरत है.
पढ़ें- ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी
ऐसे में महाराज के देवलोक गमन की जब सूचना सोशल मीडिया के जरिए उनको भक्तों को मिली तो सब सबकी आंखें नम हो गई. यहां तक कि राजनीतिक क्षेत्र में तमाम राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए संवेदना व्यक्त की है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए संवेदना व्यक्त की है.