भीलवाड़ा. सौतेली मां के किस्से कहानियां तो हम सुनते ही आए है जिसमें अपने सौतेले बच्चों को कई सौतेली मांए प्रताड़ित करती है. यह भी सच है कि हर कोई सौतेली मां कुंती नहीं होती. ऐसा ही एक मामला शहर के गुल्शन नगर में सामने आया है जहां आप मासूम बच्चों के घाव देखकर इस मां की क्रुरता पर संदेह नहीं करेंगे.
इस सौतेली मां के जुल्मों का सितम कुछ इस तरह था कि वो बच्चों को न सिर्फ पिटती थी बल्कि गर्म चिमटे से उनके शरीर पर दागती भी थी. और बेरहमी की सारी हदें पार करने वाली इन क्षणों के साक्षी बनते थे इन बच्चों के पिता जो हमेशा मुख दर्शक बने रहते थे. ये जुल्म वो अपने एक या दो बेटों पर नहीं बल्कि तीन-तीन बेटों पर करती थी.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः टिड्डी की चपेट में फसलें, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ सुमन त्रिवेदी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के गुलशन नगर में रहने वाले युवक की पत्नी की तीसरे प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. और उसके 10, 8 और 2 साल के मासूम बच्चों को उनकी सौतेली मां बच्चों के पिता के सामने ही गर्म चिमटे से दागने जैसे जुल्मों का कहर ढहाने लगी थी. इनके पिता भी उसके साथ देने लगे थे. इन बच्चों के दादा अपने पोतो पर होते जुल्मों को देखकर परेशान थे. लेकिन बेबस थे. मोहल्ले वालों की शिकायत पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाया कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोतिया मामले की तफ्तीश कर रही है.