ETV Bharat / city

बेरहम सौतेली मां...गर्म चिमटों से मासूमों पर बरपाती थी कहर, बाल कल्याण समिति ने बच्चों को किया दस्तयाब - bhilwara news

भीलवाड़ा में सौतेली मां की क्रुरता का एक मामला सामने आया है जिसमें वो गर्म चिमटों से अपने तीन मासूम सौतेले बच्चों को पीटती थी. मोहल्ले वासियों की शिकायत पर बाल कल्याण समिति ने बच्चों को बरामद किया है.

Step mother beat up children in bhilwara, bhilwara crime news , बेरहम सौतेली मां ,
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:47 PM IST

भीलवाड़ा. सौतेली मां के किस्से कहानियां तो हम सुनते ही आए है जिसमें अपने सौतेले बच्चों को कई सौतेली मांए प्रताड़ित करती है. यह भी सच है कि हर कोई सौतेली मां कुंती नहीं होती. ऐसा ही एक मामला शहर के गुल्शन नगर में सामने आया है जहां आप मासूम बच्चों के घाव देखकर इस मां की क्रुरता पर संदेह नहीं करेंगे.

बाल कल्याण समिति ने बच्चों को किया दस्तयाब

इस सौतेली मां के जुल्मों का सितम कुछ इस तरह था कि वो बच्चों को न सिर्फ पिटती थी बल्कि गर्म चिमटे से उनके शरीर पर दागती भी थी. और बेरहमी की सारी हदें पार करने वाली इन क्षणों के साक्षी बनते थे इन बच्चों के पिता जो हमेशा मुख दर्शक बने रहते थे. ये जुल्म वो अपने एक या दो बेटों पर नहीं बल्कि तीन-तीन बेटों पर करती थी.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः टिड्डी की चपेट में फसलें, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ सुमन त्रिवेदी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के गुलशन नगर में रहने वाले युवक की पत्नी की तीसरे प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. और उसके 10, 8 और 2 साल के मासूम बच्चों को उनकी सौतेली मां बच्चों के पिता के सामने ही गर्म चिमटे से दागने जैसे जुल्मों का कहर ढहाने लगी थी. इनके पिता भी उसके साथ देने लगे थे. इन बच्चों के दादा अपने पोतो पर होते जुल्मों को देखकर परेशान थे. लेकिन बेबस थे. मोहल्ले वालों की शिकायत पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाया कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोतिया मामले की तफ्तीश कर रही है.

भीलवाड़ा. सौतेली मां के किस्से कहानियां तो हम सुनते ही आए है जिसमें अपने सौतेले बच्चों को कई सौतेली मांए प्रताड़ित करती है. यह भी सच है कि हर कोई सौतेली मां कुंती नहीं होती. ऐसा ही एक मामला शहर के गुल्शन नगर में सामने आया है जहां आप मासूम बच्चों के घाव देखकर इस मां की क्रुरता पर संदेह नहीं करेंगे.

बाल कल्याण समिति ने बच्चों को किया दस्तयाब

इस सौतेली मां के जुल्मों का सितम कुछ इस तरह था कि वो बच्चों को न सिर्फ पिटती थी बल्कि गर्म चिमटे से उनके शरीर पर दागती भी थी. और बेरहमी की सारी हदें पार करने वाली इन क्षणों के साक्षी बनते थे इन बच्चों के पिता जो हमेशा मुख दर्शक बने रहते थे. ये जुल्म वो अपने एक या दो बेटों पर नहीं बल्कि तीन-तीन बेटों पर करती थी.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः टिड्डी की चपेट में फसलें, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ सुमन त्रिवेदी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के गुलशन नगर में रहने वाले युवक की पत्नी की तीसरे प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. और उसके 10, 8 और 2 साल के मासूम बच्चों को उनकी सौतेली मां बच्चों के पिता के सामने ही गर्म चिमटे से दागने जैसे जुल्मों का कहर ढहाने लगी थी. इनके पिता भी उसके साथ देने लगे थे. इन बच्चों के दादा अपने पोतो पर होते जुल्मों को देखकर परेशान थे. लेकिन बेबस थे. मोहल्ले वालों की शिकायत पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाया कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोतिया मामले की तफ्तीश कर रही है.

Intro:
( नोट - बालक के निजी अंगों को ब्लर करने का कष्ट करें )

भीलवाड़ा - सौतेली मां के किस्से कहानियां तो हम सुनते ही है मगर सौतेली मां के जुल्मों - सितम क्या होते हैं यह भीलवाड़ा के गुल्शन नगर में रहने वाले मासूम बच्चों के घाव देख कर जग जाहिर हो जाता है कि बच्चों को सौतेली मां केवल पिटती थी ही नहीं बल्कि गर्म चिमटे से उन्हें दागती भी थी । सबसे बड़ी बात उनके पिता मुख दर्शक बने अपने एक दो नहीं बल्कि तीन तीन बेटों पर यह सब होते देखता रहा ।






Body:
बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ सुमन त्रिवेदी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के गुलशन नगर में रहने वाले युवक की पत्नी की तीसरे प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। और उसके 10 , 8 और 2 साल के मासूम बच्चों को उनकी सौतेली मां बच्चों के पिता के सामने ही गर्म चिमटे से दागने जैसे जुल्मों का कहर ढहाने लगी थी । इनके पिता भी उसके साथ देने लगे थे । इन बच्चों के दादा अपने पोतो पर होते जुल्मों को देखकर परेशान थे । मगर बेबस मोहल्ले वालों की शिकायत पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाया कर बाल कल्याण समिति को सौंप दीया । सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोतिया मामले की तफ्तीश कर रही है ।




Conclusion:


बाइट - सुमन त्रिवेदी , अध्यक्षा , बाल कल्याण समिति

पुष्पा कांसोटिया , थाना प्रभारी , सुभाष नगर , भीलवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.