ETV Bharat / city

SPECIAL : मुर्दे की सवारी...भीलवाड़ा में अनूठे तरीके से मनाते हैं शीतला अष्टमी

भीलवाड़ा शहर में शीतला अष्टमी सबसे अनुठे तरीके से मनाई जाती है. इस दिन मुर्दे की सवारी निकाली जाती है. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों और रंग गुलाल उड़ाते हुए गीत गाते हुए चलते हैं. अंत में जीवित व्यक्ति बना हुआ मुर्दा सतर्क रहता है जो तुरंत अपनी जान बचा लेता है. देखिए भीलवाड़ा से ये खास रिपोर्ट...

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:00 PM IST

भीलवाड़ा. होली के 7 दिन के बाद शीतला अष्टमी मनाई जाती है. जिसे लेकर भीलवाड़ा में एक अनोखी परंपरा है. बता दें कि पिछले 200 वर्षों से शीतला अष्टमी पर शहर में मुर्दे की सवारी निकाली जाती है. जिसमें एक व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर उसकी शव यात्रा निकाली जाती है. शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बड़े मन्दिर के पास पहुंचती है. जहां अर्थी को जला दिया जाता है.

भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी

प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम

बता दें कि मूर्दें की सवारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं और ड्रॉन कैमरों से भी विडियोग्राफी की जाती है. मनोरंजन के उद्देश्य से निकाली जाने वाले इस शव यात्रा में एक जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लेटा कर चार कंधों के सहारे चित्तौड़ वाली हवेली से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़े मंदिर के पास ले जाया जाता है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
शव यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों और रंग गुलाल उड़ाते लोग

ढोल नगाड़ों वाली शव यात्रा

इस शव यात्रा में लोग अर्थी के आगे ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते, हंसी के गुब्बारे छोड़ते हुए और अश्लील फब्तियां कसते हुए चलते हैं. वहीं गुलाल के बादलों से पूरा शहर अट जाता है. यात्रा की विशेष बात यह है कि जिन मार्गों से यह यात्रा निकलती है उन मार्गों पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित होता है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
मुर्दे की सवारी निकालने एक दृश्य

ये भी पढ़ें- जीना हुआ दुश्वार: सीमेंट फैक्ट्री से उड़ती धूल लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही, कोई सुनने वाला नहीं

जिंदा हो जाता मृत व्यक्ति

यात्रा के दौरान मुर्दा बार-बार उठ खड़ा होता है और अर्थी से भागने का प्रयास करता है, लेकिन लोगों द्वारा उसे हर बार लिटा दिया जाता है. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए बड़े मंदिर के पास बहाला में ले जाकर अर्थी को चिता पर लेटाने से कुछ क्षण पहले मुर्दा के रुप में जिंदा व्यक्ति उठ कर भाग जाता है. जिसके बाद अर्थी का अंतिम संस्कार कियाा जाता है. कई अनूठी परंपराओं को समेटे हुए राजस्थान की संस्कृति का यह एक अनूठा हिस्सा है जो केवल भीलवाड़ा में ही देखने को मिलता है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
अर्थी का अंतिम संस्कार करते लोग

पढ़ेंः स्पेशल: संकट में राजस्थान का पोल्ट्री उद्योग, 3 महीने से कुक्कुट किसानों को लाखों का नुकसान

बीते कई सालों से ऐसा कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे जानकीलाल ने बताया कि उदयपुर रियासत से ही यह परंपरा चल रही है. मेवाड़ क्षेत्र में शीतला अष्टमी की पूजा होती है. इस दिन होलिका के मंगेतर इलोजी की सांकेतिक शव यात्रा निकाली जाती है. यात्रा के दौरान चंग की थाप पर लोकगीत गाए जाते हैं. लोगों का उत्साह भी काफी देखने को मिलता है. यह त्योहार गुलाल और हंसी का है, इसलिए काफी संख्या में देश- प्रदेश से लोग यहां पहुंचते हैं.

भीलवाड़ा. होली के 7 दिन के बाद शीतला अष्टमी मनाई जाती है. जिसे लेकर भीलवाड़ा में एक अनोखी परंपरा है. बता दें कि पिछले 200 वर्षों से शीतला अष्टमी पर शहर में मुर्दे की सवारी निकाली जाती है. जिसमें एक व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर उसकी शव यात्रा निकाली जाती है. शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बड़े मन्दिर के पास पहुंचती है. जहां अर्थी को जला दिया जाता है.

भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी

प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम

बता दें कि मूर्दें की सवारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं और ड्रॉन कैमरों से भी विडियोग्राफी की जाती है. मनोरंजन के उद्देश्य से निकाली जाने वाले इस शव यात्रा में एक जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लेटा कर चार कंधों के सहारे चित्तौड़ वाली हवेली से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़े मंदिर के पास ले जाया जाता है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
शव यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों और रंग गुलाल उड़ाते लोग

ढोल नगाड़ों वाली शव यात्रा

इस शव यात्रा में लोग अर्थी के आगे ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते, हंसी के गुब्बारे छोड़ते हुए और अश्लील फब्तियां कसते हुए चलते हैं. वहीं गुलाल के बादलों से पूरा शहर अट जाता है. यात्रा की विशेष बात यह है कि जिन मार्गों से यह यात्रा निकलती है उन मार्गों पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित होता है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
मुर्दे की सवारी निकालने एक दृश्य

ये भी पढ़ें- जीना हुआ दुश्वार: सीमेंट फैक्ट्री से उड़ती धूल लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही, कोई सुनने वाला नहीं

जिंदा हो जाता मृत व्यक्ति

यात्रा के दौरान मुर्दा बार-बार उठ खड़ा होता है और अर्थी से भागने का प्रयास करता है, लेकिन लोगों द्वारा उसे हर बार लिटा दिया जाता है. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए बड़े मंदिर के पास बहाला में ले जाकर अर्थी को चिता पर लेटाने से कुछ क्षण पहले मुर्दा के रुप में जिंदा व्यक्ति उठ कर भाग जाता है. जिसके बाद अर्थी का अंतिम संस्कार कियाा जाता है. कई अनूठी परंपराओं को समेटे हुए राजस्थान की संस्कृति का यह एक अनूठा हिस्सा है जो केवल भीलवाड़ा में ही देखने को मिलता है.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, मुर्दे की सवारी, भीलवाड़ा की शीतला अष्टमी
अर्थी का अंतिम संस्कार करते लोग

पढ़ेंः स्पेशल: संकट में राजस्थान का पोल्ट्री उद्योग, 3 महीने से कुक्कुट किसानों को लाखों का नुकसान

बीते कई सालों से ऐसा कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे जानकीलाल ने बताया कि उदयपुर रियासत से ही यह परंपरा चल रही है. मेवाड़ क्षेत्र में शीतला अष्टमी की पूजा होती है. इस दिन होलिका के मंगेतर इलोजी की सांकेतिक शव यात्रा निकाली जाती है. यात्रा के दौरान चंग की थाप पर लोकगीत गाए जाते हैं. लोगों का उत्साह भी काफी देखने को मिलता है. यह त्योहार गुलाल और हंसी का है, इसलिए काफी संख्या में देश- प्रदेश से लोग यहां पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.