ETV Bharat / city

राजस्थान में है बेरोजगारी बेशुमार, उपचुनाव में जिताऊ घोड़े पर लगाएंगे दांव: सतीश पूनिया - राजस्थान उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि भाजपा उपचुनावों में जिताऊ घोड़े पर दांव लगाएगी. पूनिया ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश के 59 हजार किसान 99 हजार करोड़ के कर्ज की माफी का इंतजार कर रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

satish poonia, rajasthan by election
सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:38 PM IST

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को भीलवाड़ा के दौरे पर हैं. निकाय चुनाव और सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए उन्होंने गंगापुर कस्बे में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. पूनिया ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने को कहा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने उपचुनावों में किसे टिकट मिलेगा और पार्टी किन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी इस पर बात की.

सतीश पूनिया Exclusive

कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त जन आक्रोश

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को 26 महीने हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कोई काम नहीं किया, इसलिए जबरदस्त जन आक्रोश सरकार के खिलाफ है. जो पंचायत चुनावों में देखने को मिला. निकाय चुनाव और उसके थोड़े दिन बाद होने वाले विधानसभा उपचुनावों में पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जा माफी पहला मुद्दा है. राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के समय वादा किया था कि 10 दिन में कर्जा माफ कर देंगे लेकिन राजस्थान के 59 हजार किसान 99 हजार करोड़ के कर्ज की माफी का इंतजार कर रहे हैं.

पढे़ं: Exclusive: डकैतों को संरक्षण नहीं देता, इसलिए मुझसे रंजिश रखते हैं: गिर्राज सिंह मलिंगा

बेरोजगारी बेशुमार

सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत राज में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है. प्रदेश में बेरोजगारी की दर 28 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर से 4 प्रतिशत ज्यादा है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. 5 लाख 80 हजार मुकदमें दर्ज हुए हैं. पूनिया ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार की नाकामी को भी जनता के बीच ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग कोरोना से पीड़ित थे उस समय सरकार ने बिजली बिल माफ नहीं करके उनपर आर्थिक भार बढ़ाया.

उपचुनाव में किसे मिलेगा टिकट ?

उपचुनाव में भाजपा किसे टिकट देने वाली है, इस सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव युद्ध के जैसा है. जिसमें कोशिश है कि जीतने वाले घोड़े पर दांव लगाया जाए. हमारी भी कोशिश यही रहेगी कि हमारा उम्मीदवार जिताऊ हो साथ ही कार्यकर्ताओं की नजर में पार्टी का समर्थित व्यक्ति हो. पूनिया ने कहा कि उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को जबरदस्त एंटी इनकम्बैंसी का सामना करना पड़ेगा और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और चारों विधानसभाओं में भाजपा का परचम लहराएगा.

बड़े नेताओं की चुनाव मैदान में अनुपस्थिति पर क्या बोले पूनिया

प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के चुनावों में नजर नहीं आने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सीमा, मर्यादा और फितरत है. मैं पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता हूं. दरी बिछाने से मैंने शुरुआत की थी और मैं यह मानता हूं कि मेरा भले ही टाइटल बदला है लेकिन काम नहीं बदला है. इसलिए मेरी कोशिश है कि मुखिया के नाते मैं सर्वश्रेष्ठ कार्य करूं.

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को भीलवाड़ा के दौरे पर हैं. निकाय चुनाव और सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए उन्होंने गंगापुर कस्बे में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. पूनिया ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने को कहा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने उपचुनावों में किसे टिकट मिलेगा और पार्टी किन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी इस पर बात की.

सतीश पूनिया Exclusive

कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त जन आक्रोश

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को 26 महीने हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कोई काम नहीं किया, इसलिए जबरदस्त जन आक्रोश सरकार के खिलाफ है. जो पंचायत चुनावों में देखने को मिला. निकाय चुनाव और उसके थोड़े दिन बाद होने वाले विधानसभा उपचुनावों में पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जा माफी पहला मुद्दा है. राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के समय वादा किया था कि 10 दिन में कर्जा माफ कर देंगे लेकिन राजस्थान के 59 हजार किसान 99 हजार करोड़ के कर्ज की माफी का इंतजार कर रहे हैं.

पढे़ं: Exclusive: डकैतों को संरक्षण नहीं देता, इसलिए मुझसे रंजिश रखते हैं: गिर्राज सिंह मलिंगा

बेरोजगारी बेशुमार

सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत राज में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है. प्रदेश में बेरोजगारी की दर 28 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर से 4 प्रतिशत ज्यादा है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. 5 लाख 80 हजार मुकदमें दर्ज हुए हैं. पूनिया ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार की नाकामी को भी जनता के बीच ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग कोरोना से पीड़ित थे उस समय सरकार ने बिजली बिल माफ नहीं करके उनपर आर्थिक भार बढ़ाया.

उपचुनाव में किसे मिलेगा टिकट ?

उपचुनाव में भाजपा किसे टिकट देने वाली है, इस सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव युद्ध के जैसा है. जिसमें कोशिश है कि जीतने वाले घोड़े पर दांव लगाया जाए. हमारी भी कोशिश यही रहेगी कि हमारा उम्मीदवार जिताऊ हो साथ ही कार्यकर्ताओं की नजर में पार्टी का समर्थित व्यक्ति हो. पूनिया ने कहा कि उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी को जबरदस्त एंटी इनकम्बैंसी का सामना करना पड़ेगा और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और चारों विधानसभाओं में भाजपा का परचम लहराएगा.

बड़े नेताओं की चुनाव मैदान में अनुपस्थिति पर क्या बोले पूनिया

प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के चुनावों में नजर नहीं आने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सीमा, मर्यादा और फितरत है. मैं पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता हूं. दरी बिछाने से मैंने शुरुआत की थी और मैं यह मानता हूं कि मेरा भले ही टाइटल बदला है लेकिन काम नहीं बदला है. इसलिए मेरी कोशिश है कि मुखिया के नाते मैं सर्वश्रेष्ठ कार्य करूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.