भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में सीएए के विरोध में शुक्रवार को एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सीएए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. अचानक हुए इस प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद सब को रवाना किया.
विरोध प्रदर्शन के चलते के कुछ समय के लिए बाजार भी बंद हो गए. वहीं बिना अनुमति के हुए इस प्रदर्शन के बारे में जब पुलिस प्रशासन से बात करनी चाही तो पुलिस प्रशासन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं शहर के भिमगंज थाना क्षेत्र के गुलमंडी में जुम्मे की नमाज के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने एक धार्मिक स्थल के बाहर नागरिक संशोधन के विरोध में प्रदर्शन किया.
पढ़ें: धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन, 163 आशार्थी लाभान्वित
बिना अनुमति के हुए इस प्रदर्शन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. वहीं कुछ समय बाद सीओ सिटी भवंर रणधीर सिंह नरूका सहित प्रताप नगर, सुभाष नगर, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन को बंद करवा कर राहत की सांस ली.