ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: करेड़ा क्षेत्र में अठखेलियां करते दिखे पैंथर, लोगों ने मोबाइल में कैद की तस्वीर - करेड़ा क्षेत्र भीलवाड़ा

जिले के करेड़ा क्षेत्र में संचालित ग्रेनाइट खदान के मलबे में दो पैंथर शावक अठखेलियां करते देखे गए. करेड़ा तहसील के आसपास चिताबा, गोवर्धनपुरा, सुलिया क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन से अधिक ग्रेनाइट की खदाने हैं.

panthers playing in Kareda Village bhilwara, bhilwara news
अठखेलियां करते पैंथर...
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 12:26 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र में संचालित ग्रेनाइट खदान के मलबे में दो पैंथर शावक अठखेलियां करते देखे गए. करेड़ा तहसील के आसपास चिताबा, गोवर्धनपुरा, सुलिया क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन से अधिक ग्रेनाइट की खदाने हैं. इन खदानों के पास ही इनसे निकलने वाला वेस्ट मलवा डाला जाता है. जहां इस बार इस वेस्ट पड़े पत्थरों के मलवे में दो पैंथर शावक अठखेलियां करते देखे गए.

करेड़ा क्षेत्र में अठखेलियां करते दिखे पैंथर...

पढ़ें: चितौड़गढ़: वन कर्मियों ने लगाया हाका, हापावस की पहाड़ी पर भागा पैंथर

ग्रेनाइट की खदान पर काम कर रहे मजदूरों को इसका पता चला तो अपने मोबाइल में इनके अठखेलियां करने का वीडियो बनाया. लोगों की आवाज सुनकर पैंथर वापस खदान के मलबे में बड़े-बड़े पत्थरों में छिप गए. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद वापस दोनों पैंथर नजर नहीं आए.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: घोसुंडा बांध पर पैंथर ने डाला डेरा, गेट पर बैठा दिखा

भीलवाड़ा जिले के आसींद व करेड़ा क्षेत्र में काफी संख्या में ग्रेनाइट की खदानें हैं, जहां गर्मी की ऋतु में काफी संख्या में पैंथर विचरण करते देखे जाते हैं. कई बार तो ट्रेंकुलाइजर कर जंगलों मे छोड़ा गया था. लेकिन, वर्तमान में वापस पैंथर नजर आ रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को भी भय है. पानी की कमी की वजह से गर्मी व सर्दी की ऋतु में पैंथर जंगलों से निकल कर कभी-कभी गांव के पास पानी के लिए आ जाते हैं. जहां कभी-कभी जानवरों को भी निशाना बना लेते हैं.

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र में संचालित ग्रेनाइट खदान के मलबे में दो पैंथर शावक अठखेलियां करते देखे गए. करेड़ा तहसील के आसपास चिताबा, गोवर्धनपुरा, सुलिया क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन से अधिक ग्रेनाइट की खदाने हैं. इन खदानों के पास ही इनसे निकलने वाला वेस्ट मलवा डाला जाता है. जहां इस बार इस वेस्ट पड़े पत्थरों के मलवे में दो पैंथर शावक अठखेलियां करते देखे गए.

करेड़ा क्षेत्र में अठखेलियां करते दिखे पैंथर...

पढ़ें: चितौड़गढ़: वन कर्मियों ने लगाया हाका, हापावस की पहाड़ी पर भागा पैंथर

ग्रेनाइट की खदान पर काम कर रहे मजदूरों को इसका पता चला तो अपने मोबाइल में इनके अठखेलियां करने का वीडियो बनाया. लोगों की आवाज सुनकर पैंथर वापस खदान के मलबे में बड़े-बड़े पत्थरों में छिप गए. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद वापस दोनों पैंथर नजर नहीं आए.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: घोसुंडा बांध पर पैंथर ने डाला डेरा, गेट पर बैठा दिखा

भीलवाड़ा जिले के आसींद व करेड़ा क्षेत्र में काफी संख्या में ग्रेनाइट की खदानें हैं, जहां गर्मी की ऋतु में काफी संख्या में पैंथर विचरण करते देखे जाते हैं. कई बार तो ट्रेंकुलाइजर कर जंगलों मे छोड़ा गया था. लेकिन, वर्तमान में वापस पैंथर नजर आ रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को भी भय है. पानी की कमी की वजह से गर्मी व सर्दी की ऋतु में पैंथर जंगलों से निकल कर कभी-कभी गांव के पास पानी के लिए आ जाते हैं. जहां कभी-कभी जानवरों को भी निशाना बना लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.