भीलवाड़ा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में महिला स्पेशल सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को शहर के विद्यालयों में माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर चुप्पी तोड़ों दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्राओं को बालिकाओं-महिलाओं पर बने कानूनों की जानकारी दी गई.
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निर्देशक नागेंद्र कुमार तोलंबिया ने कहा कि आने वाली 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर `कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को दूसरे दिन शहर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में चुप्पी तोड़ों कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें: लंबे अरसे बाद वसुंधरा राजे सदन में दिखीं, कैलाश मेघवाल दिखे 'उखड़े-उखड़े'
इस कार्यक्रम में किशोरावस्था में आने वाली बालिकाओं को माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन के साथ ही महिलाओं पर बने कानून और आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए हैं. इसके साथ आगामी दिनों में पोस्टर चित्रकला, प्रदर्शनी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, परिचर्चा के साथ ही नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.