ETV Bharat / city

'जल है तो कल है': ETV भारत की खबर का बड़ा असर, टूटी सीवरेज लाइनों को ठीक कराने के आदेश जारी - Rajasthan latest news

पानी अनमोल है. इसे व्यर्थ न बहाएं. विज्ञापनों में ऐसे निर्देश अक्सर लिखे देखे जा सकते हैं, लेकिन भीलवाड़ा शहर में सीवरेज कार्य के चलते कई जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है. ये मुद्दा ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने संज्ञान लिया है और पाइप लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

Bhilwara sewerage line case
कलेक्टर ने पेयजल लाइन की ली सुध
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:32 PM IST

भीलवाड़ा: 'जल है तो कल है'...लेकिन आज जिस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है 'कल' तक जल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. कभी हम खुद इसके लिए जिम्मेदार होते हैं तो कभी सरकार या प्रशासन की अनदेखी के कारण पानी की बर्बादी होती रहती है. भीलवाड़ा शहर में भी सीवरेज कार्य के चलते कई इलाकों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर यूं ही व्यर्थ बहा जा रहा था. ये मुद्दा ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. ETV भारत से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि टूटी हुई लाइनों को ठीक करवाया जाएगा.

कलेक्टर ने पेयजल लाइन की ली सुध

कलेक्टर गुरुवार शाम शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मोटरसाइकिल पर निरीक्षण करने पहुंचे और टूटे हुई लाइनों को ठीक करवाने के निर्देश दिए. मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले कलेक्टर ने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते नए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा.

पढ़ें: Special: लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, बढ़ी लोगों की परेशानी

कलेक्टर ने 10 नवम्बर तक शहर की सभी सड़कें दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. सांगानेरी गेट, पथिक नगर, आरसी व्यास कॉलोनी, आरके व्यास कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जिला कलेक्टर ने सीवरेज, गैस पाइपलाइन आदि कार्यों का अवलोकन किया. जहां पर पूर्व में भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना नहीं दिखी, वहां पर अधिकारियों और संवेदक के प्रतिनिधियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा.

भीलवाड़ा: 'जल है तो कल है'...लेकिन आज जिस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है 'कल' तक जल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. कभी हम खुद इसके लिए जिम्मेदार होते हैं तो कभी सरकार या प्रशासन की अनदेखी के कारण पानी की बर्बादी होती रहती है. भीलवाड़ा शहर में भी सीवरेज कार्य के चलते कई इलाकों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर यूं ही व्यर्थ बहा जा रहा था. ये मुद्दा ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. ETV भारत से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि टूटी हुई लाइनों को ठीक करवाया जाएगा.

कलेक्टर ने पेयजल लाइन की ली सुध

कलेक्टर गुरुवार शाम शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मोटरसाइकिल पर निरीक्षण करने पहुंचे और टूटे हुई लाइनों को ठीक करवाने के निर्देश दिए. मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले कलेक्टर ने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते नए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा.

पढ़ें: Special: लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, बढ़ी लोगों की परेशानी

कलेक्टर ने 10 नवम्बर तक शहर की सभी सड़कें दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. सांगानेरी गेट, पथिक नगर, आरसी व्यास कॉलोनी, आरके व्यास कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जिला कलेक्टर ने सीवरेज, गैस पाइपलाइन आदि कार्यों का अवलोकन किया. जहां पर पूर्व में भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना नहीं दिखी, वहां पर अधिकारियों और संवेदक के प्रतिनिधियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.