ETV Bharat / city

भीलवाड़ा के चिकित्सा महकमे में मचा हड़कंप, कोरोना वायरस के मिले 6 संदिग्ध - कोरोना वायरस

भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में आधा दर्जन से अधिक कोरोना वायरस संदिग्ध मिले है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रारंभिक रूप से सभी संदिग्ध मरीजों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं विभाग ने सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजवा दी है.

rajasthan news, भीलवाड़ा में कोरोना संदिग्ध, bhilwara news, भीलवाड़ा में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस के मिले संदिग्ध
कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 6:46 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के निजी चिकित्सालय में करीब 6 से ज्यादा कोरोना वायरस संदिग्ध मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में प्रारंभिक रूप से सभी संदिग्ध मरीजों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है.

कोरोना वायरस के मिले संदिग्ध

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दी है. वहीं संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद निजी चिकित्सालयों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पारित किए हैं.

पढ़ेंः Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा, कि गुरुवार को निजी चिकित्सालय के 7 कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी मिली थी. इसी अस्पताल के एक चिकित्सक को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के कारण पहले भी भर्ती किया गया था. इसके कारण इन सभी 7 कर्मियों को भी संदिग्ध मानते हुए, इनके सैंपल लेकर जयपुर भेजे गए है.

मुस्ताक खान ने बताया कि हमने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही निजी चिकित्सालय में भी अब आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश पारित किए गए हैं. इसके लिए हमने कुछ निजी चिकित्सालय चयनित किया है, संभवत आने वाले समय में निजी चिकित्सालय में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे.

भीलवाड़ा. शहर के निजी चिकित्सालय में करीब 6 से ज्यादा कोरोना वायरस संदिग्ध मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में प्रारंभिक रूप से सभी संदिग्ध मरीजों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है.

कोरोना वायरस के मिले संदिग्ध

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दी है. वहीं संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद निजी चिकित्सालयों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पारित किए हैं.

पढ़ेंः Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा, कि गुरुवार को निजी चिकित्सालय के 7 कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी मिली थी. इसी अस्पताल के एक चिकित्सक को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के कारण पहले भी भर्ती किया गया था. इसके कारण इन सभी 7 कर्मियों को भी संदिग्ध मानते हुए, इनके सैंपल लेकर जयपुर भेजे गए है.

मुस्ताक खान ने बताया कि हमने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही निजी चिकित्सालय में भी अब आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश पारित किए गए हैं. इसके लिए हमने कुछ निजी चिकित्सालय चयनित किया है, संभवत आने वाले समय में निजी चिकित्सालय में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.