ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 से ज्यादा लोग घायल

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:56 PM IST

भीलवाड़ा के माण्‍डल थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद घायल को महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

people injured due to fighting, bhilwara police
खूनी संघर्ष में 6 से ज्यादा लोग घायल

भीलवाड़ा. जिले के माण्‍डल थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा में आज आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों के झगडे़ में आधा दर्जन से अधिक व्‍यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्‍हें उपचार के लिए शहर के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

खूनी संघर्ष में 6 से ज्यादा लोग घायल

पीड़ित परिवार के दुर्गा लाल सालवी ने कहा कि हमारे पुश्‍तैनी मकान का कार्य चल रहा है. इस पर छत डालने को लेकर हमारे ही समाज के नारायण सालवी हमें आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा था. हमने इसके खिलाफ माण्‍डल थाने में मामला भी दर्ज करवाया. आज हम छत डालने के लिए तैयारी कर ही रहे थे, तभी नारायण अपने दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में 1 उल्लू, 4 चिड़िया और 3 कबूतर की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट

वहीं माण्‍डल थाना चौकी के हेड कांस्‍टेबल पारस ने कहा कि थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा से सूचना मिली कि सालवी समाज के दो पक्ष आपस में भीड़ गए हैं, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए हैं. घायल को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

भीलवाड़ा. जिले के माण्‍डल थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा में आज आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों के झगडे़ में आधा दर्जन से अधिक व्‍यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्‍हें उपचार के लिए शहर के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

खूनी संघर्ष में 6 से ज्यादा लोग घायल

पीड़ित परिवार के दुर्गा लाल सालवी ने कहा कि हमारे पुश्‍तैनी मकान का कार्य चल रहा है. इस पर छत डालने को लेकर हमारे ही समाज के नारायण सालवी हमें आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा था. हमने इसके खिलाफ माण्‍डल थाने में मामला भी दर्ज करवाया. आज हम छत डालने के लिए तैयारी कर ही रहे थे, तभी नारायण अपने दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में 1 उल्लू, 4 चिड़िया और 3 कबूतर की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट

वहीं माण्‍डल थाना चौकी के हेड कांस्‍टेबल पारस ने कहा कि थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा से सूचना मिली कि सालवी समाज के दो पक्ष आपस में भीड़ गए हैं, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए हैं. घायल को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.