ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः लॉकडाउन में बाजार की बिक्री हुई लॉक, फर्नीचर व्यापारियों को लाखों का नुकसान

कोरोना वायरस का कहर पूरा देश झेल रहा है, जिसमें हर वर्ग इस कहर का खामियाजा भुगत रहा है. ऐसे में भीलवाड़ा का फर्नीचर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. फर्नीचर कारीगर और व्यापारियों पर इस कहर का ज्यादा असर पड़ा है. वैसे तो 17 मई को मार्केट खोल दिए गए थे, परंतु फर्नीचर की दुकान पर कोई भी ग्राहक नहीं आने के कारण इन व्यापारियों का धंधा एकदम ठप हो चुका है.

bhilwara news,  bhilwara news hindi,  bhilwara latest news,  rajasthan news,  etvbharat news,  ईटीवी भारत राजस्थान,  ईटीवी भारत,  भीलवाड़ा लाइव न्यूज़,  भीलवाड़ा न्यूज़,  भीलवाड़ा में फर्नीचर बाजार, lockdown in Bhilwara
बाजार की बिक्री हुई लॉक
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:00 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन करीब 2 महीने से चल रहा है, लेकिन बाजारों को बीते 17 मई से खोल दिया गया था. जिसके चलते बाजारों में हल्की रौनक तो दिखाई दी है, मगर भीलवाड़ा के फर्नीचर बाजार में हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

फर्नीचर व्यापारियों को हुआ लाखों का नुकसान

जिले में फर्नीचर की दुकानें तो खुल गई है, लेकिन बाजारों में ग्राहक नहीं हैं. जो आते हैं वह भी केवल पूछताछ करके वापस चले जाते हैं. जहां पिछले साल की तुलना की जाए तो 50 लाख से अधिक रुपए तक की कमाई हो जाती थी, वहीं अब यह कमाई 1 से 2 लाख तक ही सिमट कर रह गई है.

पढ़ेंः SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

भीलवाड़ा फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने कहा कि फर्नीचर व्यवसाय की बात की जाए तो पूरे साल भर में यहां पर लाखों का कारोबार चलता रहता है, मगर 2 महीने के लॉकडाउन के बाद 17 मई से बाजार तो खुल गए मगर कोई भी मांगलिक कार्य और शादी समारोह नहीं होने के कारण फर्नीचर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. फर्नीचर सीजन की बात करें तो पूरे साल भर में देव उठनी ग्यारस से देव सोनी ग्यारस तक फर्नीचर व्यापार चलता है.

bhilwara news, bhilwara news hindi,  bhilwara latest news,  rajasthan news,  etvbharat news,  ईटीवी भारत राजस्थान,  ईटीवी भारत,  भीलवाड़ा लाइव न्यूज़,  भीलवाड़ा न्यूज़,  भीलवाड़ा में फर्नीचर बाजार, lockdown in Bhilwara
फर्नीचर की दुकानों पर पसरा सन्नाटा

इसके अलावा दीपावली से 2 महीनों तक इसका व्यापार चलता है. साथ ही मार्च से लगातार मई के बीच शादी समारोह होते हैं. खरीददारी के लिए प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थाएं भी तैयार रहते थे. इसके अलावा अक्टूबर से जनवरी के बीच भी विवाह समारोह के साथ-साथ त्योहार चलते हैं. जिसमें बाजारों को अच्छा फयदा होता है.

हालांकि, इस बार मार्च से मई तक पड़ने वाला शादी का सीजन लॉकडाउन में चला गया. अभी भी फर्नीचर बाजार की हालत बहुत ही खराब है, जिसके चलते 10 से 20 फीसदी बिक्री भी नहीं हो पा रही है. वहीं अग्रवाल का यह भी कहना है कि फर्नीचर रखने के लिए बड़ी जगह चाहिए होती है, ऐसे में दुकानों का किराया, शोरूम का बिजली का बिल जैसे की तैसे बना हुआ है. वहीं कर्मचारियों की सैलरी का भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.

bhilwara news, bhilwara news hindi,  bhilwara latest news,  rajasthan news,  etvbharat news,  ईटीवी भारत राजस्थान,  ईटीवी भारत,  भीलवाड़ा लाइव न्यूज़,  भीलवाड़ा न्यूज़,  भीलवाड़ा में फर्नीचर बाजार, lockdown in Bhilwara
लॉकडाउन का फर्नीचर बिजनेस पर बड़ा असर

पढ़ेंः मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस: बच्चों के पास ना वोट है, ना नोट है...आयोग आगे आकर काम करें: मनन

ऐसे में फर्नीचर से जुड़े 3 सौ दुकानों के परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है. इन दुकानों में करीब 17 से 18 हजार लोग थे, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यापार से कमाते थे. ऐसे में लॉकडाउन के चलते अभी शादियों और मांगलिक कार्यों में पूरी तरह बैन लगा हुआ है. जिसके चलते इन सब पर रोजगार का खतरा मंडरा रहा है.

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन करीब 2 महीने से चल रहा है, लेकिन बाजारों को बीते 17 मई से खोल दिया गया था. जिसके चलते बाजारों में हल्की रौनक तो दिखाई दी है, मगर भीलवाड़ा के फर्नीचर बाजार में हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

फर्नीचर व्यापारियों को हुआ लाखों का नुकसान

जिले में फर्नीचर की दुकानें तो खुल गई है, लेकिन बाजारों में ग्राहक नहीं हैं. जो आते हैं वह भी केवल पूछताछ करके वापस चले जाते हैं. जहां पिछले साल की तुलना की जाए तो 50 लाख से अधिक रुपए तक की कमाई हो जाती थी, वहीं अब यह कमाई 1 से 2 लाख तक ही सिमट कर रह गई है.

पढ़ेंः SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

भीलवाड़ा फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने कहा कि फर्नीचर व्यवसाय की बात की जाए तो पूरे साल भर में यहां पर लाखों का कारोबार चलता रहता है, मगर 2 महीने के लॉकडाउन के बाद 17 मई से बाजार तो खुल गए मगर कोई भी मांगलिक कार्य और शादी समारोह नहीं होने के कारण फर्नीचर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. फर्नीचर सीजन की बात करें तो पूरे साल भर में देव उठनी ग्यारस से देव सोनी ग्यारस तक फर्नीचर व्यापार चलता है.

bhilwara news, bhilwara news hindi,  bhilwara latest news,  rajasthan news,  etvbharat news,  ईटीवी भारत राजस्थान,  ईटीवी भारत,  भीलवाड़ा लाइव न्यूज़,  भीलवाड़ा न्यूज़,  भीलवाड़ा में फर्नीचर बाजार, lockdown in Bhilwara
फर्नीचर की दुकानों पर पसरा सन्नाटा

इसके अलावा दीपावली से 2 महीनों तक इसका व्यापार चलता है. साथ ही मार्च से लगातार मई के बीच शादी समारोह होते हैं. खरीददारी के लिए प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थाएं भी तैयार रहते थे. इसके अलावा अक्टूबर से जनवरी के बीच भी विवाह समारोह के साथ-साथ त्योहार चलते हैं. जिसमें बाजारों को अच्छा फयदा होता है.

हालांकि, इस बार मार्च से मई तक पड़ने वाला शादी का सीजन लॉकडाउन में चला गया. अभी भी फर्नीचर बाजार की हालत बहुत ही खराब है, जिसके चलते 10 से 20 फीसदी बिक्री भी नहीं हो पा रही है. वहीं अग्रवाल का यह भी कहना है कि फर्नीचर रखने के लिए बड़ी जगह चाहिए होती है, ऐसे में दुकानों का किराया, शोरूम का बिजली का बिल जैसे की तैसे बना हुआ है. वहीं कर्मचारियों की सैलरी का भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.

bhilwara news, bhilwara news hindi,  bhilwara latest news,  rajasthan news,  etvbharat news,  ईटीवी भारत राजस्थान,  ईटीवी भारत,  भीलवाड़ा लाइव न्यूज़,  भीलवाड़ा न्यूज़,  भीलवाड़ा में फर्नीचर बाजार, lockdown in Bhilwara
लॉकडाउन का फर्नीचर बिजनेस पर बड़ा असर

पढ़ेंः मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस: बच्चों के पास ना वोट है, ना नोट है...आयोग आगे आकर काम करें: मनन

ऐसे में फर्नीचर से जुड़े 3 सौ दुकानों के परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है. इन दुकानों में करीब 17 से 18 हजार लोग थे, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यापार से कमाते थे. ऐसे में लॉकडाउन के चलते अभी शादियों और मांगलिक कार्यों में पूरी तरह बैन लगा हुआ है. जिसके चलते इन सब पर रोजगार का खतरा मंडरा रहा है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.