भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के महुआ गांव में नशे में धुत एक युवक ने पति के सामने महिला के साथ सरेआम मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन महिला के बचाव में कोई आगे नहीं आया.
घटना को लेकर पीड़ित महिला श्रीमती निरमा देवी उसके पति जगदीश चंद्र प्रजापत निवासी महुआ के साथ मांडलगढ़ आई और पुलिस उप अधीक्षक रामनिवास यादव के समक्ष आरोपी युवक राम भंवर सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि महुआ गांव के मेन बाजार में उसके पति जगदीश के साथ वह होटल पर चाय बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है.
महुआ गांव निवासी आरोपी युवक राम भंवर पुत्र गोवर्धन सिंह राजपूत आए दिन उसकी चाय की होटल पर आता था और शराब पीने के नाम पर पैसा मांगता था. पैसा नहीं देने पर पीड़ित महिला के साथ गाली-गलौच कर महिला के बेटे विकास की बलि चढ़ाने और गांव से बाहर निकालने की धमकी देता था.
पीड़िता ने आगे बताया कि घटना के वक्त आरोपी युवक नशे में धुत होकर आया और उसकी होटल पर तोड़फोड़ करने लगा. इस बीच महिला के पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने जगदीश व उसकी पत्नी निरमा देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना में महिला के कपड़े फाड़ दिए और पहने हुए सोने-चांदी के जेवर झपट लिए.
वहीं, घटना के दौरान मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा रही, लेकिन बीच-बचाव करने कोई नहीं आया. हालांकि, इसके बाद शराबी व्यक्ति की भी जमकर पिटाई हुई. घटना को लेकर पीड़ित महिला का परिवार उक्त व्यक्ति की दबंगई के आगे दहशत में आ गया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मांडलगढ़ थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.