भीलवाड़ा. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश 5 अगस्त से लागू हो जाएंगे. वहीं सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने बाजार में लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि सोमवार को 95 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं. जिनमें से 60 मरीज भीलवाड़ा शहर से हैं. लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए सभी व्यापारी संगठनों से बातचीत के बात निर्णय लिया गया है कि रविवार को शहर में पूर्ण लॉकडाउन रखा जायेगा. देर रात बेवजह लोग इकट्ठा होते हैं, जिसके चलते रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.
पढ़ें: CORONA UPDATE: प्रदेश में 551 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 40,106 पर...8 की मौत
सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बाजार में लॉकडाउन लगाने की मांग की. स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि सर्राफा बाजार में एक चाय बेचने वाले के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से कई केस बाजार में सामने आ चुके हैं. इसलिए बाजार में लॉकडाउन लगाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 551 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,106 पर पहुंच गया है. वहीं, 12 घंटों के भीतर 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 727 लोगों की मौत भी हो चुकी है.