ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: आबकारी विभाग के बाहर शराब विक्रेताओं का प्रदर्शन, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा - कपड़ा नगरी भीलवाड़ा

राजस्थान सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में जिला आबकारी कार्यालय पर शुक्रवार को शराब विक्रेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विक्रेताओं ने आबकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र को मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा.

Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
शराब विक्रेताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 6:06 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के जिला आबकारी कार्यालय पर शुक्रवार को शराब विक्रेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विक्रेताओं ने आबकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र को मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा.

शराब विक्रेताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

इस मांग के जरिए दुकान बंद करने का समय 10 बजे तक बढ़ाने, रिटेलर मार्जिन स्पष्ट करने और बिलिंग प्रक्रिया को एक ऐच्छिक करने की मांग की गई. साथ ही विक्रेताओं ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो आगामी शराब लॉटरी में भाग नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें- भीलवाड़ाः अधेड़ ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी...कारणों का खुलासा नहीं

शराब विक्रेता निखिल तनेजा ने कहा, कि राजस्थान सरकार ने जो अभी नई आबकारी नीति बनाई है, उसके कारण शराब विक्रेताओं के सामने कई सारी समस्याएं खड़ी हो गईं हैं, जिसमें बिलिंग की मुख्य समस्या है. ग्राहकी के वक्त बिल देना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में बिलिंग व्यवस्थाओं को ऐच्छिक किया जाए.

साथ ही तनेजा ने कहा कि दुकान बंद करने का समय 8 बजे से बढ़ाकर 10 बजे तक किया जाए, जिससे राज्य सरकार की आय बढ़ सके. इसमें सरकार ने शराब विक्रेता पर रिटेलर का मार्जिन का अब तक उल्लेख नहीं किया है. इसके कारण विक्रेता अपने आमदनी के बारे में जानकारी नहीं ले पा रहा है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः 3 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को 5 साल की सजा

वहीं, आबकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र ने कहा, कि बिलिंग के लिए विक्रेताओं को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. बिलिंग विक्रेता और आमजन लिए फायदेमंद है. साथ ही कहा कि समय परिवर्तन करने का मामला राज्य सरकार के हाथ में हैं.

भीलवाड़ा. राजस्थान सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के जिला आबकारी कार्यालय पर शुक्रवार को शराब विक्रेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विक्रेताओं ने आबकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र को मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा.

शराब विक्रेताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

इस मांग के जरिए दुकान बंद करने का समय 10 बजे तक बढ़ाने, रिटेलर मार्जिन स्पष्ट करने और बिलिंग प्रक्रिया को एक ऐच्छिक करने की मांग की गई. साथ ही विक्रेताओं ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो आगामी शराब लॉटरी में भाग नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें- भीलवाड़ाः अधेड़ ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी...कारणों का खुलासा नहीं

शराब विक्रेता निखिल तनेजा ने कहा, कि राजस्थान सरकार ने जो अभी नई आबकारी नीति बनाई है, उसके कारण शराब विक्रेताओं के सामने कई सारी समस्याएं खड़ी हो गईं हैं, जिसमें बिलिंग की मुख्य समस्या है. ग्राहकी के वक्त बिल देना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में बिलिंग व्यवस्थाओं को ऐच्छिक किया जाए.

साथ ही तनेजा ने कहा कि दुकान बंद करने का समय 8 बजे से बढ़ाकर 10 बजे तक किया जाए, जिससे राज्य सरकार की आय बढ़ सके. इसमें सरकार ने शराब विक्रेता पर रिटेलर का मार्जिन का अब तक उल्लेख नहीं किया है. इसके कारण विक्रेता अपने आमदनी के बारे में जानकारी नहीं ले पा रहा है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः 3 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को 5 साल की सजा

वहीं, आबकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र ने कहा, कि बिलिंग के लिए विक्रेताओं को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. बिलिंग विक्रेता और आमजन लिए फायदेमंद है. साथ ही कहा कि समय परिवर्तन करने का मामला राज्य सरकार के हाथ में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.