भीलवाड़ा. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच गई है. जहां लॉगडाउन के तहत पूरे भीलवाड़ा जिला बंद है. वहीं भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू में गुरुवार को सातवें दिन भी शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है.
वहीं, जिले को सीलबंद करते हुए किसी भी लोग को भीलवाड़ा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्येक दिन भीलवाड़ा के हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. 17 पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने शहर के राजकीय और निजी संस्थाओं को अधिकृत किया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है.
जिले में अब तक 23,07,572 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं भीलवाड़ा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सगन दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि इस चेन को तोड़ने के लिए आप पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.
पढ़ेंः वॉर रूम के बाद सरकार ने एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप भी किया गठित, 24 घंटे काम करेगा
कोरोना मीटर...
कुल नमूने भेजे- 263
- कुल रिपोर्ट प्राप्त हुई -156
- पॉजिटिव आंकड़ा- 17
- नेगेटिव- 139
- भेजी गई रिपोर्ट में रिपोर्ट का इंतजार-107
प्रशासन तैयारी...
- क्वॉरेंटाइन बेड- 6000
- आइसोलेशन बेड- 2000
- चिकित्सा विभाग की टीम- 2100
- अधिकारियों की टीम मुस्तैद- 50
- कुल स्क्रीनिंग कुल स्क्रीनिंग अब तक 23 लाख 7 हजार 572