भीलवाड़ा. अजमेर संभाग के नए आईजी एस सैंगाथिर पदभार ग्रहण करने के बाद एक दिवसीय दौरे पर पहली बार कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस के जवानों की ओर से आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वहीं, आला अधिकारियों की ओर से नवनियुक्त आईजी एस सैंगाथिर को बुके देकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस के आला अधिकारियों की एक अहम बैठक भी ली. जिसमें जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.
अजमेर संभाग के मुखिया आईजी एस सैंगाथिर ने कहा कि भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए एक दिवसीय दौरे के तहत आए हैं. भीलवाड़ा जिले में बजरी माफियाओं पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही जिले में थानों में देरी से प्रकरण दर्ज करने पर भी दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- भीलवाड़ा: लॉ कॉलेज में एडमिशन में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
भीलवाड़ा सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील जिला है और ऐसे में जिले में क्या कार्य हो रहे हैं उनकी चर्चा भी की गई. वहीं आईजी एस सैंगाथिर ने पुलिस को एकजुट काम करने पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का टीम वर्क अच्छा हो इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. पुलिस की पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि पुलिस समय पर प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल पर समय पर पहुंचे और समस्या का निस्तारण करे.