भीलवाड़ा. शहर के नजदीक पालड़ी गांव में गुजरात का राज्य पक्षी फ्लेमिंगो (Flamingo Bird Found Injured in Bhilwara) जख्मी हालत में मिला. जिसका वनकर्मियों ने पशु चिकित्सालय में उपचार करवाया. फिलहाल पक्षी को वन विभाग की नर्सरी में रखकर देखभाल की जा रही है. बता दें कि यह पक्षी प्रवास के दौरान अपने झुंड में भीलवाड़ा जिले से गुजर रहा था. इस दौरान वह घायल हो गया.
वनपाल छोटूलाल कोली ने कहा कि पालड़ी गांव से फोन पर सूचना मिली कि गांव में एक पक्षी जख्मी हालत में पड़ा है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां गुजरात का राज्य पक्षी राजहंस (फ्लेमिंगो) जख्मी हालत में मिला. पक्षी को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया.
पक्षी के पेट व पैरों में जख्म पाए गए. वनपाल कोली का कहना है कि संभवतया झुंड में उड़ने के दौरान यह पक्षी जख्मी होकर गिर गया. इस पक्षी को 4-5 दिन वन विभाग की हरणी महादेव स्थित नर्सरी में रखकर देखभाल की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये पक्षी ज्यादातर गुजरात और सांभर झील में पाए जाते हैं.