ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : कोरोना की मार झंडा बेचने वालों पर भी, नहीं पहुंच रहे ग्राहक - independence celebration in bhilwara

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अब केवल 1 दिन बचा है. शहर के चौराहों पर पेट की आग बुझाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज लेकर युवक और महिलाएं नजर आने लगे हैं. सभी आने-जाने वाले लोगों से गुहार लगा रहे हैं कि 'बाबूजी झंडा ले लो'. लेकिन कोरोना के चलते लोग झंडा खरीदने नहीं पहुंच रहे हैं.

problem due to corona virus
कोरोना की मार झंडा बेचने वालों पर भी
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:54 PM IST

भीलवाड़ा. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा शहर तिरंगे झंडे और अन्य सामानों से सज गया है. लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार खरीदारों की कमी के कारण दुकानदार भी परेशान हैं. शहर के सूचना केंद्र, रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन चौराहे और कई स्थानों पर फेरी वाले झंडा लेकर खड़े हैं, लेकिन इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना के चलते प्रदेशभर में बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे. हालांकि जिला स्तर पर शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, लेकिन उसमें भी ज्यादा भीड़ नजर नहीं आएगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में तिरंगे नजर आने लगे हैं. जिस चौराहे पर नजर डालो, केसरिया सफेद और हरा रंग ही नजर आ रहा है. बच्चों और युवाओं में इस पर्व को लेकर उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार झंडा खरीदने कोई नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें : बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, बच्चों को रखा जाएगा कार्यक्रम से दूर

भीलवाड़ा शहर में झंडा बेच रहे रतन ने कहा कि हम 15 किलोमीटर दूर हमारे गांव से भीलवाड़ा शहर पर यह आस लगा कर आए थे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे बेचकर अच्छी कमाई हो जाएगी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कहर के चलते यहां झंडे काफी कम बिक रहे हैं. हर साल यहां पर तिरंगा बेचने के लिए हमारा पूरा परिवार आता है. मगर इस बार कोरोना के चलते हमारी कमाई पर काफी बुरा असर पड़ा है. इसके साथ ही झंडे काफी महंगे होने के कारण भी इसके काफी कम खरीदार आए हैं.

भीलवाड़ा. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा शहर तिरंगे झंडे और अन्य सामानों से सज गया है. लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार खरीदारों की कमी के कारण दुकानदार भी परेशान हैं. शहर के सूचना केंद्र, रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन चौराहे और कई स्थानों पर फेरी वाले झंडा लेकर खड़े हैं, लेकिन इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना के चलते प्रदेशभर में बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे. हालांकि जिला स्तर पर शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, लेकिन उसमें भी ज्यादा भीड़ नजर नहीं आएगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में तिरंगे नजर आने लगे हैं. जिस चौराहे पर नजर डालो, केसरिया सफेद और हरा रंग ही नजर आ रहा है. बच्चों और युवाओं में इस पर्व को लेकर उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार झंडा खरीदने कोई नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें : बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, बच्चों को रखा जाएगा कार्यक्रम से दूर

भीलवाड़ा शहर में झंडा बेच रहे रतन ने कहा कि हम 15 किलोमीटर दूर हमारे गांव से भीलवाड़ा शहर पर यह आस लगा कर आए थे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे बेचकर अच्छी कमाई हो जाएगी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कहर के चलते यहां झंडे काफी कम बिक रहे हैं. हर साल यहां पर तिरंगा बेचने के लिए हमारा पूरा परिवार आता है. मगर इस बार कोरोना के चलते हमारी कमाई पर काफी बुरा असर पड़ा है. इसके साथ ही झंडे काफी महंगे होने के कारण भी इसके काफी कम खरीदार आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.