भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के पहले चरण का आगाज हो चुका है. जहां मतदान दलों को रविवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिले की बदनोर पंचायत समिति जो इस बार नई पंचायत समिति बनी थी. वहां 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने मतदान दलों को रवानगी से पहले स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना गाइडलाइन जैसी महामारी चल रही है, इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही मतदान आयोजन करवाना है.
मतदान दलों की रवानगी से पहले मतदान दल में शामिल कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इससे पहले भी चुनाव करवाए थे, लेकिन इस बार कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए हमारे पर दोहरी जिम्मेदारी है. हम निश्चित रूप से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का आयोजन करवाएंगे.
पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का अंतिम संस्कार जोधपुर स्थित उनके फार्म हाउस पर होगा
साथ ही इस बार 200 मॉस्क और 1 लीटर सैनिटाइज दिया है. साथ ही एक अतिरिक्त कर्मचारी दिया है, जो सैनिटाइज करवाने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश देंगे. वहीं, मतदान करवाने से पहले जो मास्क लगाकर नहीं आएगा, उसको मास्क सरकार की ओर से दिया जाएगा और फिर मतदान करवाया जाएगा.