भीलवाड़ा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में सोमवार को शादियों के लिए परमिशन मांगने के लिए कई व्यक्ति जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह करने की अनुमति प्रदान करने के लिए शपथ पत्र सौंपा. बता दें कि आज एसडीएम कार्यालय में करीब 450 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
कार्यवाहक एसडीएम त्रिलोक चन्द मीणा ने कहा कि प्रदेश के साथ ही जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी के साथ शादी समारोह में कई तरह की पाबंदी भी लगाई है. जिसमें शादी समारोह में 100 से ज्यादा व्यक्तियों के शामिल होने पर पाबंदी लगाई हुई है. जिसके चलते शादियों के अनुमति आवेदन नहीं बल्कि जानकारी के लिए यहां पर प्रार्थना पत्र मांग रहे है.
पढ़ें- शादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत
जिससे शादी समारोह के दौरान लोग कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना नहीं करें. ऐसे में सोमवार को करीब 450 से अधिक प्रार्थना पत्र हमें प्राप्त हुए है. जिन्हें संबंधित थानाधिकारियों को भेज दिया गया है. जिससे की यहां पर शादियों के समय निगरानी रखी जा सकें.