भीलवाड़ा. अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त वीना प्रधान एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची है. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के लिए चंबल पेयजल योजना अभी तक क्रियान्वित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई है. कलेक्ट्रेट परिसर में संभागीय आयुक्त का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने अगवानी की. उसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना धरातल पर क्रियान्वित करें, जिससे आमजन को आसानी से लाभ मिल सके. साथ ही भीलवाड़ा शहर में सीवरेज लाइन का काम समय पर पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भीलवाड़ा जिले में चंबल पेयजल योजना का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे गर्मी की ऋतु में जिले वासियों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें- देशभर में जनाधार खो रही कांग्रेस, राजस्थान में भी सत्ता और संगठन के बीच फंसा पेच
वहीं समस्त अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को हल्के में नहीं ले और शक्ति से इसकी पालना करवाएं, जिसे भीलवाड़ा जिले से कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके. साथ ही चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को कोरोना के साथ ही मौसमी बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए सुव्यवस्थित चिकित्सकीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.