ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कलेक्टर ने DMFT के तहत ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश - कार्यों की समीक्षा

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को आयोजित बैठक में भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन ट्रस्ट की ओर से जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समय-समय पर मौका मुआयना करने और निर्धारित प्रपत्र में समय पर सूचनाएं प्रेषित करने के निर्देश दिए.

Bhilwara News, District Collector, अधिकारियों की बैठक
भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:10 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने डीएमएफटी के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन ट्रस्ट की ओर से जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डीएमएफटी की ओर से स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाते हुए उनका भुगतान भी जल्द दिलवाया जाए.

पढ़ें: Special: दूध का कारोबार बना घाटे का सौदा, पशुपालकों की आर्थिक हालत खस्ता

जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की अनुशंषा पर विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के आधार पर स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो की विभागवार समीक्षा की. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गई.

भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समय-समय पर मौका मुआयना करने और निर्धारित प्रपत्र में समय पर सूचनाएं प्रेषित करने के निर्देश दिए. कार्य प्रारंभ होने से पहले, कार्य के मध्य और कार्य पूर्ण होने के बाद जीपीएस फोटो सहित प्रगति की जानकारी नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जालोर: भीनमाल में कृषि अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर दी दबिश, थमाए नोटिस

कार्य समाप्ति पर फौरन भुगतान करने और भुगतान अनावश्यक विलंब ना करने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए. बैठक में उपवन संरक्षक डी.पी. जगावत, जिला परिषद के एसीईओ एन.के. राजोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान, एमजी अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अरुण गौड़, मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. शलभ शर्मा और खनिज अभियंता आसिफ अंसारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने डीएमएफटी के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन ट्रस्ट की ओर से जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डीएमएफटी की ओर से स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाते हुए उनका भुगतान भी जल्द दिलवाया जाए.

पढ़ें: Special: दूध का कारोबार बना घाटे का सौदा, पशुपालकों की आर्थिक हालत खस्ता

जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की अनुशंषा पर विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के आधार पर स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो की विभागवार समीक्षा की. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गई.

भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समय-समय पर मौका मुआयना करने और निर्धारित प्रपत्र में समय पर सूचनाएं प्रेषित करने के निर्देश दिए. कार्य प्रारंभ होने से पहले, कार्य के मध्य और कार्य पूर्ण होने के बाद जीपीएस फोटो सहित प्रगति की जानकारी नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जालोर: भीनमाल में कृषि अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर दी दबिश, थमाए नोटिस

कार्य समाप्ति पर फौरन भुगतान करने और भुगतान अनावश्यक विलंब ना करने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए. बैठक में उपवन संरक्षक डी.पी. जगावत, जिला परिषद के एसीईओ एन.के. राजोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान, एमजी अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अरुण गौड़, मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. शलभ शर्मा और खनिज अभियंता आसिफ अंसारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.