भीलवाड़ा. पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे में संपर्क सभा के दौरान कांस्टेबल सांवरमल जाट ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि भीलवाड़ा के थानों में यदि छोटे अधिकारी से गलती हो जाती है तो उस पर उच्चाधिकारियों का दबाव ज्यादा हो जाता है.
बता दें कि जिसके कारण वह अपना कार्य नहीं कर पाता है और अधिकारी को अपनी गलती भी नहीं बता पाता है. ऐसे ही मामले जिले के सदर, हनुमान नगर, शाहपुरा और कोटड़ी थानों में सामने आए हैं. इसके लिए हम मांग करते हैं कि पुलिस प्रशासन में भी लोकतंत्र स्थापित किया जाए, जिससे कि उच्च अधिकारी छोटे कर्मियों की बात सुन सके.
पढ़ेंः जयपुर: पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ेंगे जयपुराइट्स, संडे को पुलिस कप के साथ हाफ मैराथन
वहीं पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने इस संबंध में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह समाज में परिवर्तन का धोतक है. हमारा सिपाही अपने मुखिया के सामने अपनी बात नहीं रखेगा तो किसके सामने रखेगा. महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने इसे एक अच्छी शुरुआत बताई है. वहीं पुलिस की बिगड़ती छवि के सवाल पर यादव ने यह कहा कि यदि पुलिस अच्छे कार्य करेगी तो उसकी छवि अच्छी होगी. वहीं जब पुलिस गलत कार्य करेगी तो उसकी छवि भी बिगड़ती जाएगी.